आज SRH के हाथों RCB हारा तो 2 टीमों का बिना खेले लग जाएगा जैकपॉट

आज SRH के हाथों RCB हारा तो 2 टीमों का बिना खेले लग जाएगा जैकपॉट

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती है. आरसीबी की स्थिति इस वक्‍त टूर्नामेंट में ठीक वैसी ही है जैसी एक दिन पहले पंजाब किंग्‍स की थी. विराट कोहली की टीम 12 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंकों पर है. उन्‍हें अगले दोनों मैच हर हाल में जीतने हैं. ऐसे में आज का मैच अगर हैदराबाद की टीम जीत जाती है तो टॉप-4 में मौजूद दो टीमों की बात बन जाएगी. हैदराबाद पहले ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दिल्‍ली ने एक दिन पहले पंजाब का खेल बिगाड़ा है. क्‍या आज हैदराबाद भी कुछ ऐसा ही करते हुए विराट कोहली की टीम की पार्टी खराब कर सकता है?

गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है. अब बाकी बचे तीन स्‍लॉट के लिए चार टीमें मैदान में हैं. इनमें से तीन टीमें सात मैच जीत चुकी हैं. केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही एक ऐसी टीम है जिसके पास 12 मैच खेलकर छह जीत के साथ 12 अंक हैं. आज वो अपना 13वां मैच खेलने के लिए हैदराबाद का सामना करेंगे. यूं तो राजस्‍थान, पंजाब और कोलकाता औपचारिक तौर पर प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनका अगले दौर में जाना असंभव जैसा है.

हैदराबाद की जीत से दो टीमों का लग जाएगा जैकपॉट

अगर एडेन मारक्रम की टीम आरसीबी को हरा देती है तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जैकपॉट लग जाएगा. वो बिना अगला मैच खेले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर लेंगे. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन दोनों ही टीमों ने सात मैच जीते हैं और साथ ही इनका एक मैच बारिश की भेट चढ़ गया था. रन रेट के मामले में भी दोनों  काफी अच्‍छी स्थिति में हैं. ऐसे में उनके पास 15 अंक हैं. बिना किसी स्‍पर्धा के ही यह दोनों टीमें प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर लेंगी. इसके बाद बाकी बचे एक स्‍पॉट के लिए मुंबई इंडियंस की लड़ाई बैंगलोर, राजस्‍थान, कोलकाता और पंजाब से होगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *