सिर्फ AC के इनडोर यूनिट पर ध्यान न दें, आउटडोर यूनिट को नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा

सिर्फ AC के इनडोर यूनिट पर ध्यान न दें, आउटडोर यूनिट को नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा

AC Outdoor Unit Care: भारत के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे एसी से ठंडी हवा पाने के लिए इसका रख-रखाव भी बेहतर तरीके से करना होता है. अक्सर स्प्लिट एसी इस्तेमाल करने वाले लोग आउटडोर यूनिट को भूल जाते हैं. ऐसे में हम यहां इसी पर बात करने जा रहे हैं.

स्प्लिट एसी के दो पार्ट होते हैं पहला इनडोर यूनिट और दूसरा आउटडोर यूनिट. दोनों मिलकर ठंडी हवा लोगों को देते हैं. ऐसे में सर्विसिंग के दौरान आपको केवल इनडोर यूनिट ही नहीं आउटडोर यूनिट का भी ख्याल रखना होता है

जिस तरह इनडोर यूनिट से धूल और गंदगी को साफ किया जाता है, उसी तरह आउटडोर यूनिट की भी सफाई जरूरी है. क्योंकि, इसमें मौजूद कंडेंसर कॉइल के गंदा होने से ये सिस्टम को ओवरहीट कर सकता है. ये यूनिट ये इनडोर यूनिट से आने वाले हॉट रेफ्रिजरेंट को कूल करता है

सिर्फ सर्विसिंग ही नहीं बेहतर कूलिंग के लिए स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट का सही जगह पर इंस्टॉल किया जाना भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अगर सीधी धूप पड़े तो कूलिंग पर असर पड़ता है

आउटडोर यूनिट में सीधी धूप पड़े तो इसकी क्षमता घटती है और कूलिंग कैपेसिटी भी प्रभावित होती है. ध्यान रहे कि आउटडोर काम करना बंद नहीं करता है. ये चलता ही रहता है. लेकिन, इसे ऐसी जगह पर इंस्टॉल करने की कोशिश करनी चाहिए जहां धूप कम पड़ती हो

आपको बता दें कि वैसे आउटडोर यूनिट गर्मी, बरसात और धूल जैसी कई तरह की स्थितियों में चलने में सक्षम होता है. लेकिन, अगर इसे शेड मिल जाए तो इसे काम करने में मदद मिलती है. खासतौर पर गर्मी के दिनों में अगर इसे अच्छी शेडिंग मिले तो ये बिजली बिल कम करने में भी मददगार साबित होता है

हालांकि, शेडिंग कभी ऐसी नहीं होनी चाहिए जो आउटडोर यूनिट में एयरफ्लो को ब्लॉक कर दे. US डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के मुताबिक अगर आउटडोर यूनिट के आसपास पेड़ लगे हैं और इससे शेडिंग मिल रही हो तो इससे एफिशिएंसी 10 प्रतिशत तकत बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, बिजली बचाने के लिए आपको थोड़ी बड़ी शेडिंग करनी पड़ेगी.


 nafr0k
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *