MS Dhoni को पंड्या ने प्लेऑफ के नजदीक पहुंचाया, क्या रोहित का सपना टूटेगा? RR और KKR बाहर होने के करीब

MS Dhoni को पंड्या ने प्लेऑफ के नजदीक पहुंचाया, क्या रोहित का सपना टूटेगा? RR और KKR बाहर होने के करीब

MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह अंतिम आईपीएल हो सकता है. वे 41 साल के हो गए हैं. वे 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. आईपीएल 2023 की बात करें, तो सीएसके 15 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में अभी दूसरे नंबर पर है. टी20 लीग के एक मुकाबले में पंड्या की टीम ने जीत दर्ज करके सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की राह को कुछ हद तक आसान बना दिया है.

एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2023 खास है. माना जा रहा है कि 41 साल के माही का यह टी20 लीग का अंतिम सीजन हो सकता है. धोनी की अगुआई में 4 बार की चैंपिनय टीम चेन्नई सुपर किंग्स अभी प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. सीएसके ने अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. टीम के 15 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 13 मैच में 15 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण वह तीसरे स्थान है. गुजरात टाइटंस ही अब तक प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है. 3 टीमों पर अभी फैसला होना बाकी है

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो कुल 10 टीमें उतर रही हैं. सभी को 14-14 मैच खेलने हैं. लीग राउंड के 70 में से 63 मुकाबले हो चुके हैं. बचे 7 मैच से 3 टीमों के भाग्य पर फैसला होना है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीएसके और धोनी की राह कुछ हद तक आसान कर दी है. अब मुंबई, आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें ही 15 या उससे अधिक तक पहुंच सकती हैं. मुंबई के 13 मैच में 14 तो पंजाब के 12 मैच में 12 अंक हैं. आरसीबी के भी 12 मैच में 12 अंक हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किल को काफी बढ़ा दिया है. दोनों ही टीमों के 13-13 मैच के बाद 12-12 अंक हैं. यानी वे अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती हैं. मंबई को अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदरबाद से भिड़ना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो राजस्थान और केकेआर प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएंगे. भले ही दोनों ही टीमों को अंतिम मैच में जीत मिली हो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. उसे अंतिम 2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. वहीं पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरना है. आरसीबी और पंजाब 16-16 अंक तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को अंतिम मैच जीत मिलती है, तो तीनों ही टीमों के 16-16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में जिसका नेट रनरेट अच्छा होगा, उसे फायदा मिलेगा.

चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम मैच में 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स से जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को इसी दिन केकेआर से भिड़ना है. सीएसके और लखनऊ यदि अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगी. अब तक 10 में से सिर्फ दिल्ली और हैदराबाद की ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं. लीग राउंड के मुकाबले 21 मई तक चलेंगे. प्लेऑफ 23 मई से शुरू होगा जबकि फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा


 27ipra
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *