New Delhi: Samsung ने कर ली गूगल को टक्कर देने की तैयारी, जुलाई में लाएगा 2 और फोल्डेबल फोन

New Delhi: Samsung ने कर ली गूगल को टक्कर देने की तैयारी, जुलाई में लाएगा 2 और फोल्डेबल फोन

फोल्डेबल फोन को लेकर काफी तेजी से ट्रेंड बढ़ रहा है. सैमसंग, ओप्पो, मोटोरोला पहले से ही बाज़ार में अपने मुड़ने वाले फोन पेश कर चुके हैं. फिर इसी बीच गूगल ने अपना पहला गूगल पिक्सल फोल्ड लॉन्च कर दिया अब खबर आ रही है कि सैमसंग फिर से अपनी नई फोल्डेबल सीरीज़ पेश कर सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 26 जुलाई, 2023 को सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5(Galaxy Z Fold 5) को लॉन्च कर सकती है.

ये भी मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन 26 जुलाई को एक पब्लिक इवेंट के बाद 11 अगस्त से ऑफिशियल तौर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 हाल ही में लॉन्च हुए गूगल पिक्सल फोल्ड को कड़ी टक्कर दे सकता है.

इसके अलावा डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के सीईओ रॉस यंग की एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि Samsung Galaxy Z Flip 5 बड़े कवर डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है.

कैसा हो सकता है डिस्प्ले

मौजूदा गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में 1.9 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. रॉस के अनुसार आने वाला डिवाइस 3.0-इंच से ज्यादा स्क्रीन साइज़ से लैस हो सकता है. यंग ने यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में अलग तरह का हिंज डिजाइन मिल सकता है.

उम्मीद की जा रही है कि दोनों डिवाइस एक नए ‘वॉटर ड्रॉप’ हिंज के साथ आएंगे, जो क्रीज की उपस्थिति को कम करता है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप पहले से ही गैलेक्सी S23 डिवाइस में मौजूद है.

जल्द आएंगे नए Tab भी

सैमसंग के फोल्डेबल्स फोन के अलावा, कंपनी का टैबलेट लाइनअप भी अपग्रेड के लिए रुका हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जबकि रेगुलर टैब S9 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *