बॉलर ने जैसा इशारा किया उसी अंदाज में आउट हुआ बैटर

बॉलर ने जैसा इशारा किया उसी अंदाज में आउट हुआ बैटर

नई दिल्‍ली: आईपीएल-2023 के अंतर्गत सोमवार के मैच में भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पूरी लय में बॉलिंग करते देखना उनके फैंस के लिए बेहतरीन अनुभव रहा. ‘भुवी’ ने मैच में इस मैच में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उनकी गेंदबाजी के कारण ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad) को 200 के स्‍कोर के अंदर ही सीमित करने में सफल रही. यह अलग बात है कि GT का 188 रन का स्‍कोर भी सनराइजर्स नहीं लांघ सकी और 9 विकेट पर 154 रन बनाते हुए 34 रन से मैच हार गई. इस हार के साथ ही SRH प्‍लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई है.

भुवनेश्‍वर कुमार ने अहमदाबाद में हुए इस मैच में जिस तरह से गुजरात टाइटंस के बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को अपने जाल में फंसाया, वह काबिलेतारीफ रहा. गुजरात टाइटंस की बल्‍लेबाजी के दौरान पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्‍होंने साहा को दूसरी स्लिप में कैच कराया. Jio Cinema के वीडियो में इस ओवर से पहले भुवी को अपने कप्‍तान एडम मार्करम से स्लिप में फील्‍डर लगाने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है. दो स्लिप लगाए जाने के बाद भुवी ने ऑफ स्‍टंप के बाहर, बल्‍लेबाज को ललचाती हुई गेंद फेंकी. बैटर ऋद्धिमान साहा ने इस गेंद पर चौका लगाने की कोशिश की और इस प्रयास में दूसरी स्लिप में अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे. भुवी ने इस तरह’प्‍लान करके’ साहा को विकेट देने के लिए मजबूर किया.

दूसरी बार पारी में 5 विकेट हासिल किए

इस मैच के दौरान भुवनेश्‍वर ने साहा, हार्दिक पंड्या,’शतकवीर’ शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्‍मद शमी को आउट किया. गिल, राशिद और शमी को तो उन्‍होंने आखिरी ओवर में ही आउट किया, इस ओवर में नूर अहमद के रन आउट सहित चार विकेट गिरे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भुवी ने दो अहम उपलब्धियां अपने नाम कीं.आईपीएल में भुवनेश्‍वर ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं और ऐसा करने वाले वे केवल तीसरे गेंदबाज हैं.भुवनेश्‍वर से पहले सिर्फ जेम्‍स फॉकनर (James Faulkner) और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ही एक कर पाए हैं.

इससे पहले 2017 में उन्‍होंने पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे. आईपीएल-2023 में भुवनेश्‍वर पारी में 5 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले 1 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड (Mark Wood) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी GT

सोमवार के मैच में सनराइजर्स को 34 रन से हराकर गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. पहले बैटिंग करते हुए GT ने शुभमन गिल के शतक (101 रन, 58 गेंद, 13 चौके व एक छक्‍का) और साई सुदर्शन के 47 रन (36 गेंद, छह चौके, एक छक्‍का) की मदद से 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्‍लासेन (64 रन, 44 गेंद, चार चौके व तीन छक्‍के)के अलावा अन्‍य सभी बल्‍लेबाज फ्लॉप रहे, टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. गिल प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.


 5ll1iq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *