UP बोर्ड, CBSE, ICSE और परिषदीय स्कूलों में हॉलिडे, विभागीय काम होंगे

UP बोर्ड, CBSE, ICSE और परिषदीय स्कूलों में हॉलिडे, विभागीय काम होंगे

वाराणसी में समर वेकेशन से पहले ही स्कूली छात्रों को छुट्टी मिल गई है। भीषण गर्मी के चलते आज से कक्षा 8 तक की छुट्टी कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी करते हुए कहा कि समर वेकेशन शुरू होने तक ये छुट्टियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी परिषदीय स्कूल, CBSE, ICSE, UP बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण कार्य 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया जाता है।

बच्चों को छोड़कर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और दूसरे नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की ही तरह से स्कूल में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों को करते रहेंगे। विभागीय कार्याें में आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण,स्कूल चलो अभियान आदि पर जरूरी काम निपटाते रहेंगे। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

कड़ी धूप संग बढ़ रही उमस

वाराणसी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक यानी कि करीब 12 घंटे तक कड़ी धूप में लोग झुलस जा रहे हैं। वाराणसी में तापमान अब 39-40 डिग्री तक पहुंच रहा है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज हवा पूरी तरह से बंद है। उमस बढ़ने लगी है। हवा में नमी 74% दर्ज की गई।

तापमान बढ़कर पहुंचेगा 43 डिग्री के पार

आज सुबह का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में आज और कल दो दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। न तो बारिश और न ही बादलों की गुंजाइश है। मौसम बेहद तपाने वाला होगा। 18 मई से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। वहीं, रात का तापमान 28-30 डिग्री तक आ सकता है।


 o3k3bw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *