New Delhi: नीतीश राणा मैदान पर अंपायर से भिड़े, BCCI ने 24 घंटे के अंदर लिया तगड़ा एक्शन

New Delhi: नीतीश राणा मैदान पर अंपायर से भिड़े, BCCI ने 24 घंटे के अंदर लिया तगड़ा एक्शन

नई दिल्ली: नीतीश राणा की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. टीम ने अपने 13वें मुकाबले में 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 6 विकेट से हराया. लेकिन मैच में नीतीश राणा ने बड़ी गलती कर दी. इसके बाद उन पर बीसीसीआई ने 24 घंटे के अंदर तगड़ा एक्शन ले लिया है. उन पर बैन तक का खतरा मंडरा रहा है. टी20 लीग के 16वें सीजन के 61वें मैच की बात करें, तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नीतीश 57 रन पर नाबाद रहे. वहीं रिंकू सिंह ने भी 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर सीएसके के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है. कप्तान नीतीश राणा पर 24 लाख रुपये का तो अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25-25 फीसदी का जुर्माना लगाया है. इससे पहले पारी के 20वें ओवर में नीतीश अंपायर्स से बहस करते हुए दिखे थे. टीम समय पर 20 ओवर नहीं फेंक सकी थी. ऐसे में उसे 30 यार्ड के सर्किल के बाहर 5 की जगह सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रखने की अनुमति मिली थी.

एक हफ्ते के अंदर दूसरी गलती

इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी कोलकाता पर स्लो ओवर के कारण जुर्माना लगा था. तब नीतीश राणा पर 12 लाख रुपये का फाइन लगाया गया था. नियम के अनुसार, तीसरी बार ऐसी गलती करने पर एक उन पर एक मैच का बैन लग सकता है. दूसरी गलती के ही कारण उन पर जुर्माने की राशि बढ़कर 24 लाख रुपये हो गई है. केकेआर की बात करें, उसने अब तक लीग राउंड के 13 मैच खेल लिए हैं. टीम 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. ऐसे में यदि टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही तो नीतीश का बैन टीम पर भारी पड़ सकता है.

आईपीएल 2023 की बात करें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर, मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके सूर्यकुमार यादव पर, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तक पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

Leave a Reply

Required fields are marked *