New Delhi: रोहित-राहुल का विकल्प तैयार, टीम इंडिया को मिली नई सलामी जोड़ी

New Delhi: रोहित-राहुल का विकल्प तैयार, टीम इंडिया को मिली नई सलामी जोड़ी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में अभी 1 साल से अधिक का वक्त बचा है. लेकिन, बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने इस साल की शुरुआत से इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है. इसका आगाज हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपने से हुआ. पिछले दोनों टी20 विश्व कप में नाकामी झेलने के बाद सेलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ियों से आगे देखने का इरादा कर लिया है.

ऐसे में ये करीब-करीब साफ हो चुका है कि टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नई टीम उतारेगी और अब बतौर रोहित शर्मा और केएल राहुल टी20 में शायद ही नजर आएं. शुभमन गिल ऑल फॉर्मेट ओपनर के तौर पर उभरे हैं. आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार खेल के बाद ओपनिंग के लिए एक और विकल्प मिल गया है.

रोहित-राहुल फॉर्म से जूझ रहे

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “निश्चित रूप से, जो प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, वो टीम इंडिया के अहम होंगी. यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रडार पर हैं. यह कहना तो जल्दबाजी होगी कि रोहित और केएल राहुल के लिए टी20 टीम में अब जगह शायद ही बनें. लेकिन, जिस तरह से चीजें चल रही हैं. दोनों के फॉर्म में गिरावट आई है. इसे देखते हुए तो भारत को इस वक्त टी20 में नई सलामी जोड़ी की जरूरत है.”

क्यों रोहित-राहुल का टी20 करियर खत्म?

केएल राहुल जांघ में लगी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. लेकिन, इससे पहले उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले, उनपर स्ट्राइक रेट को लेकर उंगली खड़ी होती रही. 9 मैच में राहुल ने 113 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए. टी20 में स्ट्राइक रेट अहम होती है और जिस तरह से खेल बदल रहा है, उसमें 113 की स्ट्राइक रेट ओपनर का करियर बहुत लंबा नहीं खींच सकती.

यशस्वी पर होगी सेलेक्टर्स की नजर

दूसरी तरफ, टेस्ट और वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म से जूझ रहे. आईपीएल 2023 में अबतक 11 मैच में रोहित ने 17 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 191 रन ही बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अबतक 11 मैच में 52 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से 575 रन ठोके हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक दिया है. यशस्वी ने पिछले मैच में महज 13 गेंद में अर्धशतक ठोका था. वो पावरप्ले में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे. उन्होंने इस आईपीएल में पावरप्ले में 179 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस पर सेलेक्टर्स की नजर जरूर होगी. वहीं, शुभमन गिल ने भी 47 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं.

इस साल वनडे विश्व कप है. रोहित शर्मा और केएल राहुल का फोकस वनडे पर रहेगा. ऐसे में सेलेक्टर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आयरलैंड दौरे पर बतौर ओपनर आजमा सकते हैं और अगर यशस्वी आईपीएल के प्रदर्शन को वहां दोहराने में सफल रहते हैं तो फिर राहुल और रोहित का टी20 करियर खत्म हो सकता है. ईशान किशन भी ओपनिंग में एक विकल्प हैं. लेकिन, उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, वो भी रेस में बने रहेंगे.


 1n8is9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *