भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

नई दिल्ली: Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इस नए फोन को Lava Agni 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे साल 2021 में नवंबर में पेश किया गया था. इस नए फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी.

फोन के लार्ज रियर कैमरा मॉड्यूल को पिछले कुछ लीक्स में देखा गया था और अब प्रमोशनल इमेजेस में इसे हल्का देखा जा सकता है. बहरहाल, Lava ने ये घोषणा की है कि Lava Agni 2 5G को भात में 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon के जरिए होगी.

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Lava Agni 2 5G को करीब 20,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड में देखा जा सकता है. फिलहाल ये कंफर्म किया गया है कि फओन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है.

ऐसा होगा कैमरा:

इस फोन की कुछ लाइव तस्वीरें पहले लीक हुईं थीं, जिसमें बीच में एक बड़े कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा यूनिट दिखाई दिया था. प्रमोशनल तस्वीरों में भी इस यूनिट को देखा जा सकता है. इसी मॉड्यूल में LED लाइट भी होगी. उम्मीद है कि इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का होगा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 900) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ऐसे में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. खैर असली स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए ग्राहकों को लॉन्च का इंतजार करना होगा.


 ofb555
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *