MP: लोकायुक्त की छापेमारी में खुलासा; महज 30 हजार कमाने वाली Engineer Hema Meena के घर से मिला 30 लाख का टीवी, 100 से अधिक कुत्ते

MP: लोकायुक्त की छापेमारी में खुलासा; महज 30 हजार कमाने वाली Engineer Hema Meena के घर से मिला 30 लाख का टीवी, 100 से अधिक कुत्ते

कहते हैं जितनी चादर हो व्यक्ति को अपने पैर भी उतने ही फैलाने चाहिए। मगर मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सभी के होश उड़ गए है। मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त ने महिला इंजीनियर के घर पर छापा मारा तो वहां हैरान करने वाली चीजें मिली है।

भोपाल में रहने वाली हेमा मीणा ने महज 13 साल की नौकरी में आय से 332% अधिक प्रॉपर्टी बनाई है। हेमा मीणा को हर महीने संविदा इंजीनियर के तौर पर महज 30 हजार रुपये का भुगतान होता है मगर उनके घर से 30 लाख का टीवी, 100 कुत्तों समेत कई ऐशोआराम की चीजें बरामद हुई है, जिनकी कीमत लगभग सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि महिला इंजीनियर की मासिक सैलरी 30 हजार रुपये है। मगर उसके पास दो एकड़ जमीन में फैला 20 हजार वर्गफीट का आलीशान फॉर्म हाउस है, जिसमें 30 लाख रुपये का टीवी भी शान बढ़ा रहा है। महिला के पास कई महंगी नस्ल के कुत्ते है, जो उसके पालतू है। वहीं गिर नस्ल की 70 गाये भी बरामद हुई है। महिला के फॉर्म हाउस में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड हैं जो सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपस में वॉकी टॉकी से संपर्क बनाए रखते है। महिला के पास लोकायुक्त को 10 गाड़ियां मिली है, करोड़ों की कीमत के कृषि उपकरण, सोना-चांदी भी मिला के फॉर्म हाउस से बरामद हुआ है। इस फॉर्म हाउस में लग्जरी आइटम्स की भरमार है।

बता दें कि लोकायुक्त के अधिकारियों के मुताबिक महिला के घर से कई दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। वही माना जा रहा है कि महिला की असल संपत्ति की जानकारी का पता लगाने में अधिकारियों को दो दिन का समय लग सकता है। अधिकारियों का कहना है कि महिला की अधिकतम समपत्ति 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी जो की 232 प्रतिशत अधिक है।

Leave a Reply

Required fields are marked *