वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए टीम घोषित की, IPL खेल रहे 7 को जगह

वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए टीम घोषित की, IPL खेल रहे 7 को जगह

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम को इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर खेलना होगा. विश्व कप क्वालिफायर जून में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. इसके लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में ऑलराउंडर कीमो पॉल और बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को जगह मिली है. वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले वेस्टइंडीज की टीम यूएई से 3 वनडे की सीरीज भी खेलेगी. इसके लिए भी 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. इसमें 4 अनकैप्ड खिलाड़ी-बाएं हाथ के बैटर एलिक अथानाजे, केवन हॉज, डोमिनिक ड्रेक्स और अकीम जॉर्डन शामिल हैं. पॉवेल और मोती ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में खेला था. इसके बाद चोट के कारण दोनों न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए चुनी गई वेस्टइंडीज टीम में आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे 7 खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, शिमरॉन हेटमायर को ना तो विश्व कप क्वालिफायर और ना ही यूएई दौरे की टीम में चुना गया है. वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शाई होप कप्तान होंगे. वहीं, क्वालिफायर के लिए रोवमैन पॉवेल टीम के उपकप्तान होंगे.

आईपीएल खेल रहे 7 खिलाड़ी शामिल

पॉवेल अलावा आईपीएल में हिस्सा ले रही जिन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप क्वालिफायर की टीम में चुना गया है, उसमें जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, काइल मायर्स, निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं. इन सभी को जिम्बाब्वे पहुंचने से पहले एक छोटे से ब्रेक के लिए कैरेबियन लौटने की अनुमति दी गई है.

पॉल थ्री डी प्लेयर हैं: हेंस

चीफ सेलेक्टर डसमंड हेंस ने कहा, “पॉल थ्री-डी प्लेयर हैं, जो नई गेंद से असरदार गेंदबाजी कर सकते हैं. वो आउटफील्ड में शानदार फील्डिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वो चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते. मोती ने भी जिम्बाब्वे में टेस्ट सीरीज में 19 विकेट लिए थे. वो कंडीशंस को अच्छे से जानते हैं. इसलिए उन्हें भी चुना गया है.”

वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, यानिक कारिया, अकील हुसैन, केसी कार्टी, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.

यूएई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उप कप्तान), अलिक अथानाजे, शामराह ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसे कार्टी, रोस्टन चेज, डॉमिनिक ड्रेक्स, कावेम हॉज, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रेमन रीफ, ओडियन स्मिथ और डेवोन थॉमस।


 tw5lg0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *