ICC World Cup 2023: इंदौर के होल्कर स्टेडियम पिच की पुअर रेटिंग का दाग धुला, मिला मैच

ICC World Cup 2023: इंदौर के होल्कर स्टेडियम पिच की पुअर रेटिंग का दाग धुला, मिला मैच

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के खूबसूरत होलकर स्टेडियम को वर्ल्ड कप 2023 के मैच की मेजबानी मिल गई है. आईसीसी ने स्टेडियम की जो लिस्ट जारी की है उसमें इंदौर के होलकर स्टेडियम का नाम भी है. 5 अक्टूबर से 19 नंवबर के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारत में होने हैं. इन मुकाबलों के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, कोलकाता का ईडन गार्डन, मुंबई का वानखेडे़ स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी का असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमयम, इंदौर का होलकर स्टेडियम, राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम का चयन किया गया है.

इसमें इंदौर के होलकर स्टेडियम को मैच मिलने से यहां के स्टेडियम पर लगा दाग धुल गया है. दरअसल बॉर्डर -गावस्कर ट्राफी के तहत यहां खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की पिच को पूअर रेंटिंग के साथ तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे. आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की थी. उसके बाद होलकर स्टेडियम की पिच की पूअर रेंटिग को बदलकर बिलो एवरेज यानि औसत से कम कर दिया था और डिमेरिट अंक भी एक दिया गया था.

खुल गया इंदौर को इंटरनेशनल मैच मिलने का रास्ता

अब इंदौर को इंटरनेशनल मैच मिलने का रास्ता खुल गया. उसी के बाद ये वर्ल्ड कप का मैच होलकर स्टेडियम को मिला है. गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इनमें से 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इसमें इंडिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश साथ साउथ अफ्रीका का नाम भी शामिल है.

भारत के लिए लकी है ये स्टेडियम

बता दें, इंदौर का होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लकी रहा है. यहां भारत के नाम वनडे मैचों में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत की तूती बोलती है. भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों में यहां पर अब तक अजेय रही है. भारत ने इंदौर में 6 वनडे खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में वो जीत दर्ज करने में सफल रहा है. इंदौर में पहला एकदिवसीय मैच 15 अप्रैल 2006 को खेला गया था, तब भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. उसके बाद टीम इंडिया अगले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत इस मैदान पर अब तक इंग्लैंड को दो बार जबकि वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को एक-एक बार हरा चुका है. वहीं, टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात करें तो होलकर स्टेडियम के आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में है. टीम इंडिया ने यहां तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इनमें से दो में जीत दर्ज की है और एक मैच में वो ऑस्ट्रेलिया से हारा है.

साल 2016 में टीम इंडिया ने खेला पहला टेस्ट

भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 2016 में खेला था. टीम इंडिया को उस मुकाबले में 321 रन की जीत मिली थी. यहां दूसरा टेस्ट 2019 में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से जीत लिया था. वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत मार्च 2023 में हुए मुकाबले में भारत आस्ट्रेलिया से हार गया था. हालांकि, होलकर क्रिकेट स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है, जिसका कारण समान उछाल और छोटी बाउंड्री है. यहां रनों के लिहाज से भारत ने सबसे बड़ी जीत 2011 में वेस्टइंडीज को 153 रनों से हराकर दर्ज की थी.


 dtqlb0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *