UP: आज VC के जरिए पेश होंगे अतीक के हत्यारोपी, प्रयागराज के CJM कोर्ट में होगी सुनवाई

UP: आज VC के जरिए पेश होंगे अतीक के हत्यारोपी, प्रयागराज के CJM कोर्ट में होगी सुनवाई

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों हत्यारोपियों की आज शुक्रवार को प्रयागराज के CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया जाएगा। आरोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और शनि सिंह को पिछले माह 29 अप्रैल को जस्टिस दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया गया था।

कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब आज इसकी सुनवाई होगी। बता दें कि सुरक्षा के दृष्टिगत तीनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराने का निर्णय लिया गया है। तीनों अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है।

16 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में की थी हत्या

तीनों शूटरों ने 15 अप्रैल की रात उस समय अतीक और अशरफ पर गोलियां चलाई थी जब दोनों को मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया था। अंदर घुसने के पहले ही तीनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी और दोनों भाईयों को वहीं पर मार गिराया था। तीनों मीडियाकर्मी के भेष में यहां अंदर पहुंचे थे। हालांकि तीनों पुलिस कस्टडी में हैं।

नैनी जेल से भेजे गए थे प्रतापगढ़ जेल में

दरअसल, 16 अप्रैल को तीनों शूटरों को प्रयागराज के ही नैनी सेंट्रल में रखा गया था लेकिन उसी जेल में अतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली भी बंद है। पुलिस को इनपुट मिले थे कि तीनों पर हमले हो सकते हैं। यही कारण रहा है कि 17 अप्रैल को ही तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट करा दिया गया था।

अतीक-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर आतंकी धमकी, अल-कायदा ने कहा- हम बदला लेंगे

माफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में जुडिशियल कस्टडी में हत्या हुई। अब आतंकी संगठन अल-कायदा ने बदला लेने की धमकी दी है। अतीक-अशरफ को ‘शहीद’ बताते हुए कहा है कि हम दोनों के हत्यारों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। आतंकी संगठन की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

गुड्डू मुस्लिम के नाम से मांगी 20 लाख की रंगदारी

भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इसमें उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। देवेंद्र तिवारी लखनऊ के आलमबाग में रहते हैं। धमकी मिलने के बाद से उन्होंने DGP से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।


 h05emg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *