Punjab: अमृतसर में धमाकों के बाद डर का माहौल, 50 फीसदी होटलों की बुकिंग कैंसिल

Punjab: अमृतसर में धमाकों के बाद डर का माहौल, 50 फीसदी होटलों की बुकिंग कैंसिल

चंडीगढ़ (एस. सिंह):  गुरु नगरी अमृतसर में पिछले पांच दिनों में हुए तीन धमाकों (Amritsar Blast) की घटनाओं को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) सरकार की नाकामी बताया है. एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यदि पुलिस ने पहले दो धमाकों सही तरीके से जांच की होती तो तीसरी घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब एसजीपीसी खुद अपनी टास्क फोर्स (SGPC Task Force) का गठन करेगी. इसी बीच इन घटनाओं के चलते अमृतसर का पर्यटन उद्योग (Amritsar Tourism) भी प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि होटलों की बुकिंग में अचानक 50 फीसदी की गिरावट देखी गई है, हालांकि स्थानीय लोगों का गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में आना जाना कम नहीं हुआ है.

घटना की गुत्थी सुलझ जाने के बाद एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने कहा है कि श्रद्धालुओं को घबराने की जरूरत नहीं है और वे नियमित रूप से यहां बेखौफ होकर नतमस्तक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि गोल्डन टेंपल में एसजीपीसी अपने स्तर पर सुरक्षा को मजबूत करेगी और ज्यादा कैमरे और स्कैनर भी इंस्टाल करेगी ताकि भविष्य में एसी कोई घटना न हो. एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर ऐसी घटनाएं पंजाब (Punjab) में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए हो रही हैं.

उधर विस्फोट की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों की आमद में भले ही फर्क नहीं पड़ है लेकिन देश और विदेश से आने वाले एलीट क्लास‎ के पर्यटकों में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. होटल उद्योग से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि घटनाओं के बाद करीब 50 फीसदी कमरों की बुकिंग कैंसिल हुई हैं. विस्फोट की घटनाओं से पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हुआ है. अमृतसर होटल एंड रेस्टोरेंट‎ (अहारा सिविल लाइन्स) के‎ प्रधान एपीएस चट्ठा के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी संस्था से करीब 100‎ होटल व रेस्टोरेंट जुड़े हैं और विस्फोट की घटनाओं के बाद से यह खबर देश विदेश में फैल चुकी है और लोग गुरु नगरी में आने से गुरेज कर रहे हैं

गौरतलब है कि पुलिस ने विस्फोट की घटना में गिरफ्तार पांचों के पास से बैग बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में गुरु राम दास सराय का एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है. एक संदिग्ध ने सराय के बाथरूम से गलियारा की ओर विस्फोटक फेंका था. वे सराय के कमरा नंबर 225 में ठहरे हुए थे. पुलिस ने इनके पास से दो बैग बरामद किए हैं. कुछ फटे हुए कागज भी मौके से बरामद हुए हैं.तीसरा धमाका बीती रात करीब 12 बजकर 12 मिनट पर हुआ था. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस को घटनास्थल का पता लगाने में करीब आधा घंटा लग गया था.


 llvg2r
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *