कौन हैं अनुज रावत? 3.4 करोड़ में बिके बैटर पर RCB कुछ ज्‍यादा ही दिखा रही मेहरबानी

कौन हैं अनुज रावत? 3.4 करोड़ में बिके बैटर पर RCB कुछ ज्‍यादा ही दिखा रही मेहरबानी

नई दिल्‍ली: आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलता है. इस लीग में भारतीय टीम को कई ऐसे सितारे दिए जो केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी झंडा गाड़ चुके हैं. कुछ घरेलू क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्‍हें अपने प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल में करोड़ों रुपये की धनराशि तो मिली लेकिन वो उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुज रावत.

आईपीएल 2023 से पहले ऑक्‍शन के दौरान अनुज रावत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. इस विकेटकीपर बैटर को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच होड़ लगी लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी. हालांकि विराट कोहली की टीम के लिए यह निवेश खास अच्‍छा साबित नहीं हुआ. ऐसा नहीं है कि अनुज को प्‍लेइंग इलेवन में कम मौके मिले. पर्याप्‍त मात्रा में मिले चांस का यह बैटर फायदा नहीं उठा सका. यूं तो कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस हैं और मुख्‍य कोच संजय बांगर लेकिन आज भी आरसीबी में केवल विराट का बोलबाला है.

आईपीएल 2022 के दौरान अनुज रावत को बैंगलोर की टीम ने आठ मैचों में मौका दिया था. इस दौरान वो 16 की औसत और 109 की स्‍ट्राइकरेट से महज 66 रन ही बना पाए. आईपीएल 2023 में भी आरसीबी अनुज को छह मुकाबलों में चांस दे चुकी है. वो 13 की औसत और 87 की स्‍ट्राइकरेट से इस सीजन 39 रन ही बना पाए हैं.

अनुज रावत के करियर की शुरुआती कहानी भी कुछ-कुछ ऋषभ पंत जैसी ही नजर आती है. अनुज उत्‍तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हैं. पंत की तरह उन्‍होंने भी दिल्‍ली आकर क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. दिल्‍ली की टीम से ही अनुज ने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू किया था. बताया जाता है कि अनुज को आक्रामक क्रिकेट काफी पसंद है और उन्‍हें गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने में मजा आता है. हालांकि एक सच यह भी है कि 16 मैचों के आईपीएल करियर में अनुज केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. आरसीबी की टीम में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अनुज को मौका दिए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.


 61ln0n
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *