Google I/0 2023: एंड्रॉयड 14 आने के लिए है तैयार, मिलेंगे खास फीचर्स

Google I/0 2023: एंड्रॉयड 14 आने के लिए है तैयार, मिलेंगे खास फीचर्स

Google I/O 2023 डेवलपर का इंतज़ार आखिरकार आज (10 मई) खत्म हो रहा है. पूरी दुनिया में हर किसी को इस इवेंट का इंतज़ार रहता है क्योंकि इसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान होता है. इस बार एंड्रॉयड 14 को लेकर काफी उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गूगल अपने एंड्रॉयड 14 में कई नए फीचर्स की पेशकश करेगा.

Privacy होगी बेहतर: Google यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहा है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Android 14 और भी ज़्यादा प्राइवेसी फीचर्स के साथ आएगा. नए फीचर्स में बेहतर ऐप परमिशन, ऐड को डिसेबल करने का ऑप्शन और बेहतर प्राइवेसी डैशबोर्ड शामिल हो सकते हैं.

बेहतर Privacy Controls: उम्मीद है कि एंड्रॉयड 14 में यूज़र्स ऐप परमिशन को ज़्यादा आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा एक और नया फीचर आ सकता है जो यूज़र्स को ये देखने देगा कि रियल-टाइम में कौन से ऐप उनके डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Smarter आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस:  Google AI पर खूब में फोकस कर रही है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले एंड्रॉयड 14 में पहले से भी बेहतर AI दे सकती है. एंड्रॉयड 14 में एक AI से लैस वर्चुअल असिस्टेंट हो सकता है, जो नैचुरल भाषा को बेहतर ढंग से समझ सकता है और ज़्यादा पर्सनलाइज़ रिस्पॉन्स कर सकता है.

Wearables के लिए बेहतर इंटीग्रेशन: गूगल इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज़र्स के लिए अपने Android डिवाइस को वियरेबल से कनेक्ट करना आसान बना सकता है. Android 14 स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर और दूसरे वियरेबल डिवाइस के साथ बेहतर कंपैटिबिलिटी दे सकता है.

एंडवांस हो सकता है कैमरा: इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कैमरा हमारे फोन का एक ज़रूरी हिस्सता है. इसलिए ये उम्मीद करना गलता नहीं हो सकता है कि गूगल अपने एंड्रॉयड 14 में नए कैमरा फीचर दे सकता है. कैमरे के नए वर्जन में एडवांस कैमरा सेटिंग बेहतर इमेज प्रोसेसिंग और वीडियो के लिए बेहतर फीचर जोड़े जा सकते हैं.

बेहतर बैटरी लाइफ:  किसी फोन के लिए कैमरे से भी ज़रूरी उसकी बैटरी होती है. गूगल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है. इसमें बेहतर पावर मैनेजमेंट फीचर, स्मार्टर बैकग्राउंड ऐप मैनेजमेंट और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन शामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा गमिंग का ट्रेंड देखते हुए ये भी उम्मीद की जा रही है कि एंड्रॉयड 14 में गेमिंग को लेकर भी नया फीचर आ सकता है.


 47afei
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *