चीतों की मौत पर अखिलेश बोले- राजनीतिक प्रदर्शन के लिए खड़ा किया था मजमा, अब सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रहे

चीतों की मौत पर अखिलेश बोले- राजनीतिक प्रदर्शन के लिए खड़ा किया था मजमा, अब सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रहे

लखनऊ: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए तीसरे चीते की मौत पर सियासत गरमा गई है. इस मामले को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशासनिक हत्या करार दिया है. उन्होंने इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, इन चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से बचाने की जिम्मेदारी भी उनकी ही थी. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए.

उन्होंने एक के बाद एक तीनों चीतों की मौत के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार बताया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ये स्पष्ट तौर पर जानवरों पर क्रूरता का मामला है. इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. इसमें अपनी राय रखते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री को जिम्मेदार करार दिया है.

उन्होंने चीतों की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीतों को लाते समय राजनीतिक क्रेज हासिल करने का प्रयास किया गया. खूब पब्लिसिटी हासिल की गई, लेकिन किसी ने इस बात की चिंता नहीं की कि इन चीतों को बीमारी से कैसे बचाया जाए या फिर इनके बीच संभावित आपसी संघर्ष को कैसे रोका जाए. इस लापरवाही का खामियाजा अब इन चीतों को जान देकर भुगतना पड़ रहा है.


 861uuv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *