Kerela: महिला डॉक्टर को मरीज ने ब्लेड मारकर उतारा मौत के घाट, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

Kerela: महिला डॉक्टर को मरीज ने ब्लेड मारकर उतारा मौत के घाट, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

कोल्लम: केरल के कोट्टारक्कारा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक तालुक अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने मरीज का इलाज कर रही महिला डॉक्टर की हमला कर हत्या कर दी। घटना 10 मई को घटी जब इलाज करा रहे मरीज ने कथित तौर पर सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर 23 वर्षीय महिला डॉक्टर की हत्या कर दी। 

जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति को परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद पुलिस अस्पताल ले कर आई थी। कोट्टारक्कारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह व्यक्ति अचानक उत्तेजित हो गया और कैंची तथा सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से वहां खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि युवा डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी को अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि डॉक्टर को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए कोट्टारक्कारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट के बाद खुद को बचाने के लिए आपातकालीन नंबर पर फोन किया था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी को घायल अवस्था में तालुक अस्पताल लेकर पहुंची। अधिकारी ने बताया, जब हम उसे अस्पताल ले गए तो उस समय उसने शराब पी रखी थी और वह हिंसक था। वह महिला डॉक्टर के साथ अकेला था। हमें कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि डॉक्टर द्वारा किसी भी मरीज की मरहम-पट्टी किए जाने के समय बाकी लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है। 

उन्होंने बताया, ‘‘अचानक से हो हल्ला शुरू हुआ, और डाक्टर मदद के लिए चिल्लाते हुए बाहर निकली, उनके पीछे पीछे आरोपी हाथ में कैंची और सर्जरी वाला ब्लेड लिए बाहर निकला। वह चिल्ला रहा था, ‘‘ मैं तुम्हें मार दूंगा।’’ उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि वह इतना हिंसक क्यों हुआ और उसने डाक्टर पर हमला क्यों किया। आरोपी ने डाक्टर के अलावा वहां खड़े चार अन्य लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया। अधिकारी ने बताया, बाद में उस पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। 

कई धाराओं में मामला दर्ज

इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) मामला दर्ज किया गया है वहीं महिला डॉक्टर की मौत के बाद उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किए जाने की संभावना है।

डॉक्टर एसोसिएशन ने किया विरोध

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना थी और केरल के डॉक्टर इसका विरोध करेंगे। आईएमए अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर अजीजिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाउस सर्जन थीं और अपने प्रशिक्षण के तहत तालुक अस्पताल में थीं। वहीं फाइमा डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस घटना का विरोध किया है। डॉक्टरों का कहना है कि केरल में क्रूर घटना हुई है। केरल में हाउस सर्जन डॉ. वंदना दास को ड्रेसिंग के दौरान मरीज ने सर्जिकल चाकू से वार किया। डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने मांग की है कि इस घटना पर आरोपी को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए।

राज्यपाल और सीएम पहुंचे अस्पताल

इस घटना के बाद मृतक डॉक्टर का पार्थिव शरीर किम्स अस्पताल में रखा गया है, जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनाराई विजयन यहां पहुंचे। बता दें कि इस मामले पर केरल की हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन और न्यायमूर्ति कौसर एडप्पागथ की खंडपीठ ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया। 


 d30501
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *