कितनी तरह के होते हैं YouTube प्ले बटन, 1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा गोल्ड मिलता है, कितने पर?

कितनी तरह के होते हैं YouTube प्ले बटन, 1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा गोल्ड मिलता है, कितने पर?

YouTube द्वारा क्रिएटर्स की मेहनत को सम्मान देते हुए रिवॉर्ड दिया जाता है, जिसे YouTube Play Button कहा जाता है. ये रिवॉर्ड्स की ये सीरीज क्रिएटर्स को एक निश्चित सब्सक्राइबर्स की संख्या हासिल करने के बाद दी जाती है. यूट्यूब बटन हासिल करने के लिए सब्सक्राइबर्स के अलावा कंपनी की पॉलिसी का भी ध्यान रखना होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि YouTube के प्ले बटन कितने तरह के होते हैं और इन्हें कब दिया जाता है.

YouTube Silver Play Button: ये पहला क्रिएटर अवॉर्ड है, जिसके लिए आप 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अप्लाई कर सकते हैं. यानी इससे पहले किसी क्रिएटर कोई बटन नहीं दिया जाता है. चाहे सब्सक्राइबर्स 1 हजार हों या 10 हजार. कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जिन्हें सिल्वर प्ले बटन कई बार मिल चुका है

YouTube Gold Play Button: गोल्ड प्ले बटन 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर क्रिएटर्स को दिया जाता है. अभी लगभग 30,000 ऐसे चैनल्स हैं, जिन्होंने ये माइलस्टोन हासिल कर लिया है

YouTube Diamond Play Button: इस प्ले बटन को साल 2015 में पेश किया गया था. ये उन क्रिएटर्स को दिया जाता है, जो 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल करते हैं. 

Custom Creator Award: ये प्ले बटन उन चैनल्स को दिया जाता है, जो 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल कर पाते हैं. ये बटन 5-Minute Crafts और Justin Bieber जैसे चैनल्स को दिया जा चुका है

YouTube Red Diamond Play Button: ये प्ले बटन उन चैनल्स को दिया जाता है, जिन्होंने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स का माइलस्टोन हासिल किया हो. अब तक ऐसे केवल 7 चैलन्स ही हुए हैं. इनमें Pewdiepie, T-Series और Mr Beast के नाम शामिल हैं

आपको बता दें कि जैसे ही आप किसी एक चैनल में निश्चित माइलस्टोन हासिल कर लेते हैं. आप क्रिएटर अवॉर्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन, जरूरी नहीं है कि आपको प्ले बटन दिया जाए. क्योंकि बटन के कुछ बातें और भी जरूरी हैं. जैसे रेगुलर कंटेंट पोस्ट करते रहना, YouTube के नियमों को मानना और ओरिजनल और क्वालिटी कंटेंट बनाना


 7ide14
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *