जोस बटलर महारिकॉर्ड से चूके, क्रिस गेल और विराट कोहली के फैन बैठे थे कलेजा थाम

जोस बटलर महारिकॉर्ड से चूके, क्रिस गेल और विराट कोहली के फैन बैठे थे कलेजा थाम

इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स को पिछले तीन मुकाबले में हार मिली है. लगातार हार पर हार झेल रहे टीम के लिए अच्छी बात यह है कि ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने फॉर्म हासिल कर ली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बटलर महज 5 रन से शतक बनाने से चूके. इस एक शतक को बनाने के साथ ही वो विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाले थे जबकि क्रिस गेल के बराबर खड़े हो जाते.a

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की. आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा के नो बॉल की वजह से टीम को मौका मिला और अब्दुल समद ने छक्का लगाते हुए टीम के लिए बेहद जरूरी जीत हासिल की. इस मैच को जीतने की वजह से सनराइजर्स की टीम टूर्नामेंट में अब भी बनी हुई है

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. ओपनर जोस बटलर ने काफी मुकाबलों के बाद अपना असली रंग दिखाते हुए धमाकेदार पारी खेली. शतक के करीब पहुंच कर वो भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेट दे बैठे. 59 गेंद पर बटलर ने 10 चौके और 4 छक्के जमाते हुए 95 रन की पारी खेली

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक से चूकने वाले जो बटलर के पास इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले महान बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी करने का मौका था. अब तक जोस बटलर ने 5 शतक जमाए हैं और गेल के नाम कुल 6 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है. जोस बटलर के आउट होने से क्रिस गेल को फैंस ने राहत की सास ली क्योंकि अब तक उनके साथ लिस्ट में किसी और बल्लेबाज का नाम नहीं आया है.

क्रिस गेल ही नहीं विराट कोहली के फैंस भी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर के शतक से चूकने के बाद राहत की सांस लेते नजर आए होंगे. दरअसर इस वक्त विराट और बटलर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. बटलर अगर हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी ठोक देते तो वो विराट से आगे निकल जाते

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक 6 बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. दूसरे नंबर पर 5-5 सेंचुरी के साथ जोस बटलर और विराट कोहली का नाम आता है. तीसरे नंबर पर तीन धुरंधर काबिज हैं जिसमें डेविड वार्नर, शेन वॉटसन और केएल राहुल का नाम है. इन तीनों ने 4-4 शतकीय पारी खेली है. एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन ने अब तक 3-3 आईपीएल सेंचुरी लगाई है


 ma24mu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *