Karnataka: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह बोले- भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

Karnataka: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह बोले- भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

कर्नाटक चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने एक साक्षातकार में कहा कि कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है..भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि 4% मुसलिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया है।  

इससे पहले शाह ने कहा था कि मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि कर्नाटक का चुनाव बजरंग बली पर चला गया है तो मैंने कहा कि बजरंगी बली तो अपने मंदिर में ही थे, ये कांग्रेस पार्टी बजरंग बली को चुनाव के मैदान में ले आई है। कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति... जिसके कारण इन्होंने सालों तक प्रभु श्रीराम को ताले के अंदर बंद करके रखा और आज बजरंग बली को बदनाम करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लिए, कर्नाटक एक एटीएम है, और वे राज्य के लिए निर्धारित धन को लूट लेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक में पांच गारंटी दी है। हालांकि, जहां भी उन्होंने गारंटी दी है, वे चुनाव हार गए हैं। राहुल, आपके गारंटियों का कोई मूल्य नहीं है। 


 uwvv6x
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *