New Delhi: माकपा नेता गोविंदन ने कहा- केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रही BJP, जबकि मणिपुर में बना रही निशाना

New Delhi: माकपा नेता गोविंदन  ने कहा- केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रही BJP, जबकि मणिपुर में बना रही निशाना

तिरुवनंतपुरम: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल इकाई के सचिव एम.वी.गोविंदन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल के ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रही है जबकि समुदाय को मणिपुर में ‘निशाना बनाया’ जा रहा है। गोविंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के एजेंडे ने सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा किया जिसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। माकपा नेता ने कहा, ‘‘मणिपुर में भाजपा का शासन है और उसका दावा है कि पूर्वोत्तर राज्यों व वहां के ईसाइयों के बीच उन्हें भारी समर्थन प्राप्त है। हालांकि, निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित लोग फंसे हुए हैं।

नरेंद्र मोदी और भाजपा केरल में ईसाइयों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मणिपुर में उस समुदाय के लोगों का शिकार बनाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि केरल की वाम सरकार मणिपुर में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। गोविंदन ने भाजपा पर समाज में विभाजन पैदा करने के लिए मणिपुर में ‘सुनियोजित दंगे’ करवाने का आरोप लगाया।


 0vnwxx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *