The Kerala Story: विवेक अग्निहोत्री ने द केरल स्टोरी की टीम को कहा- अब नफरत मिलेगी और घुटन होगी

The Kerala Story: विवेक अग्निहोत्री ने द केरल स्टोरी की टीम को कहा- अब नफरत मिलेगी और घुटन होगी

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर से चर्चा में हैं. विकेक अग्निहोत्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के बाद भी लगातार विवादों में हैं. हालांकि कई जगह पर इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. जहां कुछ लोग इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स को कहना है कि सच सबके सामने आकर रहेगा.

इस बहस के बीचविवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद द केरला स्टोरी की टीम को एक ‘बुरी खबर’ दी है. ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेता अदा शर्मा से कहा कि अब से उनका जीवन ‘पहले जैसा नहीं रहेगा’. उन्होंने चेतावनी दी कि उन्हें कभी न सोचे जानी वाली नफरत मिलेगी. वह घुटन महसूस करेंगे.

विवके अग्निहोत्री के ट्वीट के मुताबिक, सिनेमा और भारतीय पुनर्जागरण: केरल की कहानी. वह ग्रेट फिल्म मेकर और सिनेमा क्रिटेक को सुनते हुए बड़े हुए हैं कि आर्ट का इकलौता मकदस ये है कि लोगों को उनके विश्वास के खिलाफ प्रवोक किया जाए. इसके अलावा उन्होंने ये भी सुना है कि सिनेमा सोसाइटी की सच्चाई को रिफ्लेक्ट करती है. उन्हें बोला गया था कि सिनेमा उनके पुराने भगवान को मिटाकर नए भगवान बनाएगा.

उन्होंने आग कहा कि, उन्हें अब एहसास होने लगा है कि नए जमाने का सिनेमा के पास पावर है वो करने की जो मीडिया और पॉलीटिक्स नहीं कर सकती. ये अनकंफर्टेबल रियलिटी प्रेज़ेंट कर सकता है, सही इतिहास, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और नेशन के लार्ज इंट्रस्ट के लिए सॉफ्ट पावर बन सकता है. भारत में इस तरह का सिनेमा बनाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कोशिश की लेकिन नहीं हो सका. इसके अलावा विवेक ने बाताया कि फिल्में बनाने के लिए उन्हें किसी तरह मानसिक, शारीरिक तौर पर एजोल्ट किया गया. अपने लंबे चौड़े पोस्ट में फिल्ममेकर ने काफी कुछ लिखा है.


 zvbwq2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *