New Delhi: पासवर्ड नहीं अब गूगल में चलेगा Passkey, अंगूठा लगाकर हो जाएगा काम

New Delhi: पासवर्ड नहीं अब गूगल में चलेगा Passkey, अंगूठा लगाकर हो जाएगा काम

नई दिल्ली: पासवर्डलेस फ्यूचर की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए गूगल ने नए ‘passkeys’ फीचर को जारी किया है. ये ऐप्स और वेबसाइट पर साइन-इन करने का नया और सिक्योर तरीका है. गूगल के इस नए फीचर को सभी मेजर प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया गया है.

इस नई तकनीक से यूजर एक्सपीरिएंस पहले से बेहतर हो पाएगा. इससे यूजर्स बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम्स जैसे- फिंगरप्रिंट, फेशियल रिकॉग्निशन या स्क्रीन लॉक पिन से ओपन कर सकेंगे. Passkeys यूजर्स के पास गूगल अकाउंट के लिए ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा, जो पासवर्डलेस साइन-इन एक्सपीरिएंस चाहते हैं.

क्या है Passkeys, क्यों है इसकी जरूरत?

Passkeys गूगल का एक नया ऑप्शन है, जिससे बिना पासवर्ड डाले यूजर्स अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. Passkeys एर तरह का ऑथेटिंकेशन मेथड है, जिसका इस्तेमाल डिवाइस या सिस्टम को एक्सेस करन के लिए किया जाता है. ये पासवर्ड की तरह होते हैं, जो किसी यूजर की आइडेंटिटी को वेरिफाई करते हैं. लेकिन, अपने इस्तेमाल किए जाने के तरीके और कॉम्प्लेक्सिटी में अलग होते हैं. Passkeys लंबे और कॉम्प्लेक्स होते हैं. इनमें लेटर, नंबर और सिंबल का कॉम्बिनेशन होता है और ये डिवाइस में ही स्टोर किए जाते हैं. इन्हें ऑथेटिंकेशन के दूसरे फॉर्म्स जैसे बायोमेट्रिक सेंसर्स और स्मार्ट कार्ड्स में सिक्योरिटी के एडिशनल लेयर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ओवरऑल तौर पर बात करें तो passkeys पासवर्ड की तुलना में हाई लेवल की सिक्योरिटी ऑफर करते हैं.

गूगल ने दावा किया है कि Passkeys के जरिए ट्रेडिशनल और फ्रस्टेटिंग पासवर्ड्स को रिप्लेस किया जा सकेगा. जिन्हें याद करना भी आसान नहीं होता और गलत हाथों में जाने से यूजर्स को खतरा भी होता है. कंपनी ने कहा है कि Passkeys को इस्तेमाल करना आसान भी होगा और ये पासवर्ड की तुलना में सिक्योर भी होगा. ऐसे में यूजर्स को अपने पेट्स के नाम, बर्थ डेट या password123 जैसे पासवर्ड्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

गूगल Passkeys को पासवर्ड्स का आसान और सुरक्षित अल्टरनेटिव बनाने के लिए FIDO Alliance, Apple और Microsoft के साथ मिलकर काम कर रहा है. आपको बता दें कि Docusign, Kayak, PayPal, Shopify और Yahoo! Japan जैसी कंपनियां passkey एक्सपीरिएंस को पहले ही डिप्लॉय कर चुकी हैं.

इस नए passkey फीचर को ट्राई करने के लिए यूजर्स को g.co/passkeys पर जाना होगा.

यहां आपको अपना Gmail एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा. जैसे ही आप एक बार लॉगिन हो जाएंगे, आपको ऑटोमैटिक तरीके से जनरेट किए हुए passkeys दिख जाएंगे.

यहां आपको Use Passkey बटन पर क्लिक करना होगा. यहां एक पॉप-अप नजर आएगा जो आपको आपकी आइडेंटिटी पिन कोड या बायोमेट्रिक्स के जरिए कंफर्म करने लिए कहेगा.

जैसे ही आप अपनी आइडेंटिटी को कंफर्म कर देंगे. आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा. इसमें लिखा होगा कि आपका passkey इनेबल हो गया है. इसके बाद आप गूगल अकाउंट्स में passkeys के जरिए साइनइन कर सकेंगे.

passkeys को यूज करने के लिए आपको अकाउंट में टैप करना होगा. फिर बायोमेट्रिक्स या पिन कोड के जरिए अपनी आइडेंटिटी को वेरिफाई करना होगा. यहां आपको पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


 xezarp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *