New Delhi: क्या शुरू हो गए बुरे दिन Twitter के? कंपीटिटर ऐप Bluesky पर आ गई है यूजर्स की बाढ़, ट्विटर को बनाने वाले की ही है कंपनी

New Delhi: क्या शुरू हो गए बुरे दिन Twitter के? कंपीटिटर ऐप Bluesky पर आ गई है यूजर्स की बाढ़, ट्विटर को बनाने वाले की ही है कंपनी

अमेरिकी नेता एलेंक्जेंड्रिया ओकेज़ियो-कोर्टेज और सेलेब्रिटिज जैसे क्रिसी टेगेन जैसे लोग तेजी से Twitter के नए सोशल मीडिया राइवल Bluesky को जॉइन रह रहे हैं. अब कंपनी ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी दी कि ब्लूस्काई को एक ही दिन सबसे ज्यादा यूजर्स को एक्सपीरिएंस किया है. ये जंप एक दिन पहले यानी बुधवार की तुलना में करीब दोगुनी है.

गुरुवार को एक ही दिन में इतने ज्यादा यूजर्स ने जॉइन कर लिया कि कंपनी को इसे अपग्रेड करने के लिए डाउनटाइम की जरूरत पड़ गई. ये प्लेटफॉर्म अभी भी बीटा टेस्टिंग फेज में है और इसे केवल किसी दूसरे यूजर द्वारा इनवाइट मिलने पर ही जॉइन किया जा सकता है

एक कंज्यूमर डेटा इनसाइट ग्रुप data.ai के मुताबिक Bluesky को ऐपल स्टोर से दुनियाभर में फरवरी से लॉन्च होने के बाद से अब तक 375,000 बार डाउनवलोड किया जा चुका है

ऐसा माना जा रहा है कि Twitter यूजर्स की निराशा की वजह से Bluesky की डिमांड बढ़ी है. क्योंकि, हाल फिलहाल में ट्विटर को कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा है. साथ ही ट्विटर की बागडोर एलन मस्क के हाथों में आने के बाद इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव आए हैं, जिनमें लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही है

सबसे बड़ा बदलाव ये भी रहा कि ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स ब्लू चेक मार्क हटा दिया और इसका सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश कर दिया है. इस पर काफी सारे हस्तियों ने ट्विटर को ब्लू टिक के बदले पैसे देने का रास्ता नहीं चुना और ट्विटर की आलोचना भी की. ट्विटर की गिरती लोकप्रियता के बीच Bluesky धीरे-धीरे पॉपुलर होता जा रहा है.

Bluesky को Twitter के को-फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने ही शुरू किया है. वास्तव में शुरुआत में इसे ट्विटर द्वारा ही फंडिंग मिली थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद Bluesky के साथ कंपनी के टाइअप को बंद कर दिया है


 4zmqpu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *