Mathura: योगी बोले- जिस कोसीकला में होता था दंगा, आज वहां प्लांट चल रहा, ये UP की नई तस्वीर

Mathura: योगी बोले- जिस कोसीकला में होता था दंगा, आज वहां प्लांट चल रहा, ये UP की नई तस्वीर

उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव के लिए सभी दल पूरी मेहनत के साथ मैदान में उतर गए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचें. यहां सीएम योगी ने बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा इस ब्रज क्षेत्र मे आना हुआ. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं एक बार फिर प्रदेश में ट्रिपल इंजन को मौका दें.

सीएम ने कहा कि ब्रज भूमि पर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. ब्रज तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का गठन करके यहां विकास कार्यों को किया जा रहा है. सीएम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में दुनिया ने भारत के प्रति अपना नजरिया बदल दिया है. अब अगर दुनिया में कहीं भी कोई समस्या या आपदा आती है तो दुनिया अब भारत की तरफ मदद की आस से देखती है. उन्होंने सूडान में चल रहे गृहयुद्ध की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सूडान में युद्ध के हालात के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन कावेरी चलाकर भारतीयों को वापस देश में लाने का काम किया है. ये ऑपरेशन अभी जारी है.

देश में युद्धस्तर पर हो रहा विकास कार्य

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में हर काम युद्धस्तर पर हो रहा है, चाहे हाइवे हो या रेलवे, आइआईटी हो या आइआईएम, काशी विश्वनाथ धाम हो या उज्जैन महाकाल या फिर केदारनाथ धाम सभी जगह बेहतरीन काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत का सामर्थ्य बढ़ा है. इसमे उत्तरप्रदेश भी पीछे नहीं है. 2017 के पहले इसी मथुरा मे जवागरबाग की घटना हुई थी. वहां आरजकता फैली हुई थी, लेकिन आज आप जाइये जवाहबाग और आपको वहां बदलाव दिखेगा.

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कोसीकला का हाल सभी जानते हैं. वहां दंगे से लोग परेशान थे, लेकिन आज उसी कोसीकला में पेप्सिको का प्लांट चल रहा है. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले ब्रज की इस भूमि पर मांस और शराब का चलन था, लेकिन आज यहां दूध लस्सी मिलती है. उन्होंने कहा कि इसी मथुरा मे 32 हजार करोड़ की परियोजनाओ का कार्य हो रहा है. इसकी वजह से आने वाले समय मे मथुरा का कायकल्प द्वापर युग की तरह हो जाएगा.

पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का साफ करने में समय तो लगेगा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार काम कर रही है, लेकिन पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार की सफाई करने मे समय तो लगेगा ही. उन्होंने कहा आज हम नवनिर्माण की ओर बढ़ रहे हैं. जैसे काशी विश्वनाथ धाम का नवनिर्माण हुआ. उसी तरह यहां बांके बिहारी धाम का भी विकास होगा, बरसाना, वृन्दावन सबका विकास हो रहा है.


 c3mwnu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *