अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- क्यूट सा लड़का, वापसी जरूर करेगा

अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- क्यूट सा लड़का, वापसी जरूर करेगा

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू किया. अर्जुन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया था. अर्जुन ने केकेआर के खिलाफ मैच में 2 ओवर डाले, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन को पावर प्ले के साथ-साथ कप्तान ने अंतिम ओवर में 20 रन का बचाव करने की जिम्मेजदारी दी. अर्जुन ने इस जिम्मेदारी को पूरा भी किया और विकेट भी निकाला. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन को एक बार फिर मौका मिला, लेकिन इस मैच में वह नाकाम रहे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई. ऐसे में पंजाब किंग्स की को ओनर प्रीति जिंटा एक बार फिर से अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतर आई हैं.

प्रीति जिंटा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर को पहले आईपीएल विकेट की बधाई देते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने अर्जुन को लेकर नेपोटिज्म की बात करने वालों की क्लास लगाई थी. अब पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रीति ने एक बार फिर से अर्जुन का सपोर्ट किया और कहा कि वह मजबूत होकर उभरेंगे.

प्रीति जिंटा ने स्टार स्पोर्ट्स पर अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा, ”मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे लगता है कि उनमें से एक युवा है, जिसे मैंने बचपन से देखा है. मैं यह उनके फेमस उपनाम (तेंदुलकर) के कारण नहीं कह रही हूं. एक छोटा सा गोलू सा … क्यूट सा लड़का… जो कि मैंने देखा. जो अर्जुन था. मैं आज उनके लिए महसूस करती हूं और मुझे आशा है कि वह मजबूत होकर वापस आएंगे. उम्मीद करती हूं कि उन्हें इसके लिए ट्रोल नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस तरह की चीजें सभी के साथ होती हैं.”

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी इस बातचीत का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ”इससे वह काफी कुछ सीखेंगे. हमें भी पीटा गया है. आप अपनी गलतियों से सीखते हैं और जो गलतियां नहीं करते वे कभी सीखते नहीं हैं. जो कुछ भी हुआ अच्छे के लिए हुआ है, वह आज से बहुत कुछ सीखेंगे.”


 htoxt7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *