New Delhi: बाबर को 4 साल बाद भी कप्‍तानी की तमीज नहीं, भाई ने भाई पर उठाए सवाल

New Delhi: बाबर को 4 साल बाद भी कप्‍तानी की तमीज नहीं, भाई ने भाई पर उठाए सवाल

नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड से पांचवें टी20 में पिटने के बाद पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल ने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उनके फैसलों पर सवाल उठाए हैं. कामरान ने कहा कि चार साल से कप्‍तान होने के बावजूद बाबर को ये नहीं पता कि इस जिम्‍मेदारी को संभालना कैसे है. कब क्‍या करना है, इसका उन्‍हें बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं है. कामरान अकमल, बाबर आजम के चेचेरे भाई हैं.

कामरान अकमल ने बाबर आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम गलतियों पर बात करते हैं तो हमारी आलोचना की जाती है. कप्‍तानी और बैटिंग परफारमेंस को मिलाकर दलीलें दी जाने लगती हैं. यहां बात कप्‍तानी की हो रही है, निजी प्रदर्शन की नहीं. हम अंधे नहीं हैं. कामरान अकमल ने कहा कि बाबर आजम चार साल बाद भी नहीं जानते कि कप्‍तानी कैसे की जाती है. किस गेंदबाज का कब इस्‍तेमाल करना है, उन्‍हें इसका अंदाजा नहीं है. कामरान ने कहा, न्‍यूजीलैंड 193 रन इसलिए आसानी से चेज कर पाया क्‍योंकि हम अपनी गलतियों पर काबू नहीं कर सके. पाकिस्‍तान ने मैच में एक के बाद एक गलतियां कीं.

पीसीबी को मांगना चाहिए जवाब’

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब न्‍यूजीलैंड के दो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज क्रीज पर थे तब लेग स्पिनर शादाब खान से बॉलिंग करवाने का क्‍या मतलब था? उनकी जगह ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को गेंद दी जानी चाहिए थी. कीवियों ने शादाब की गेंदों की जमकर धुनाई की. कामरान ने कहा कि अगर चौथा टी20 बारिश में ना धुलता तो पाकिस्‍तान यह सीरीज 3-2 से हारता.

पूर्व विकेटकीपर बैटर ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर पीसीबी चेयरमैन हैं तो उन्‍हें इस नाकामी पर टीम से जवाब तलब करना चाहिए. बता दें कि पांचवें टी20 में पाकिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 193 का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में न्‍यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन के धुआंधार शतक की मदद से 19.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही

Leave a Reply

Required fields are marked *