कौन हैं काव्या मारन ? आईपीएल में स्टेडियम में आती हैं नजर

कौन हैं काव्या मारन ? आईपीएल में स्टेडियम में आती हैं नजर

नई दिल्ली: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मुकाबलों के दौरान काव्या मारन (Kavya Maran) को कई बार आपने स्टेडियम में टीम का उत्साहवर्धन करते हुए देखा होगा. काव्या खिलाड़ियों के ऑक्शन टेबल पर भी रणनीति बनाती हुई नजर आती हैं. हाल में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कैमरामैन पर झल्लाती हुई नजर आईं थीं. काव्या क्रिकेट लवर के साथ साथ अच्छी स्कॉलर भी हैं. आखिर काव्या मारन हैं कौन? जो हमेशा एसाआरएच टीम के साथ रहती हैं. चलिए हम आपको बताते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काव्या मारन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की है. उन्होंने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम किया है. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं. बताया जाता है कि उन्होंने एमबीए पूरा करने के बाद अपने पिता कलानिधि मारन के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं. कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क (Sun Tv Network) के मालिक हैं.

काव्या मारन की क्रिकेट में गहर रुचि है

6 अगस्त 1992 को चेन्नई में जन्मी काव्या मारन को 2019 में सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल किया गया गया था. उनकी क्रिकेट में गहरी रुचि है. आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के ऑक्शन में जिस तरह से वह बोली लगाती हुई दिखाई देती हैं उससे यह स्पष्ट है कि टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है. घूमने- फिरने की शौकीन काव्या को संगीत सुनने में भी रुचि है.

हैदराबाद की टीम 9वें नंबर पर कायम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात करें तो, आईपीएल 2023 में उसकी स्थिति ठीकठाक नहीं है. आईपीएल के 16वें एडिशन का आधा सफर खत्म हो चुका है. सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं. हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 2 जीते हैं जबकि 5 मैचों में उसे मुंह की खानी पड़ी है. 4 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में हैदराबाद की टीम इस समय 9वें नंबर (26 अप्रैल) पर है.

Leave a Reply

Required fields are marked *