बंद कमरे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं एयर कूलर, ये दो जुगाड़ आएंगे काम

बंद कमरे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं एयर कूलर, ये दो जुगाड़ आएंगे काम

जब आप गर्मी के दिनों में ठंडी हवा पाने के लिए एयर कूलर इस्तेमाल करते हैं. तब आपको बेहतर वेंटिलेशन की जरूरत होती है. ताकी कमरे में उमस ना पैदा हो. लेकिन, अगर आपको कमरे में खिड़की-दरवाजे ना होने की या बाहर खराब मौसम की वजह से एयर कूलर को बंद कमरे में इस्तेमाल करना पड़े. तो इसके लिए क्या तरीका है. ताकि कमरा ठंडा भी हो सके और ह्यूमिडिटी भी ना बढ़े. आइए जानते हैं.

सबसे पहले आपको ये बात दें कि एयर कूलर काम कैसे करता है? दरअसल, एयर कूलर में कूलिंग पैड यानी खस लगा होता है और इस खास को पानी से भिगोया जाता है. फिर जब गर्म हवा खस से टकराती है तो ये इवेपोरेट हो जाती है और पंखे के जरिए ठंडी हवा फेकती है. लेकिन कमरे को ठंडा करने के अलावा ये ह्यूमिडिटी भी बढ़ाता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल ड्राई एरिया में किया जाता है

ऐसे में कूलर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होता है कि खिड़की-दरवाजे खुले हों. ताकी बाहर की फ्रेश हवा अंदर आ सके और गर्म हवा बाहर जा सके. लेकिन, अगर खिड़की दरवाजे खोलने का ऑप्शन ना हो तब आप एयर कूलर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए जानते हैं

वाटर पंप करें बंद: एयर कूलर दरअसल फैन ही होता है. वाटर पंप और कूलिंग पैड की वजह से ये कूलर बनता है. ऐसे में लगभग हर कूलर में वाटर पंप को बंद करने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे में आप इसे बंद कमरे में फैन-ओनली मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं

एग्जॉस्ट फैन करें इंस्टॉल: एयर कूलर को फैन ओनली मोड में करने से ह्यूमिडिटी तो घट जाएगी लेकिन इससे ज्यादा कूलिंग नहीं मिलेगी. ऐसे में अगर आप बंद कमरे में ठंडक चाहते हैं. तो गर्म हवा और ह्यूमिड एयर को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं

एग्जॉस्ट फैन को दरवाजे बंद करने और खिड़की ना होने के बाद भी छोटी सी जगह में इस्टॉल कराया जा सकता है. ध्यान रहे कि एग्जॉस्ट फैन दीवार पर सबसे उंची जगह पर लगा हो ताकि ये गर्म हवा को आसानी से खींच कर बाहर कर सके


 a3c3sl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *