New Delhi: Harry Potter फेम डेनियल रेडक्लिफ बने पिता, 10 साल से इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में हैं एक्टर

New Delhi: Harry Potter फेम डेनियल रेडक्लिफ बने पिता, 10 साल से इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में हैं एक्टर

Daniel Radcliffe Became Father: हैरी पॉटर एक ऐसी फिल्म सीरीज थी जिसके बारे में जब आप सोचते हैं आपके जेहन में बचपन की यादें ताजा हो जाती है. इसमें हैरी पॉटर का लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर डेनियल रेडक्लिफ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. अब वे पापा बन गए हैं. पिछले कुछ समय से उनकी वाइफ और हॉलीवुड एक्ट्रेस एरिन डार्के को लेकर खबरें थीं कि वे प्रेग्नेंट हैं. अब कपल की तरफ से खुशखबरी सामने आ गई है. हालांकि उन्होंने इस बारे में अभी डिटेल्स शेयर नहीं की है.

डेनियल रेडक्लिफ के फैन पेज की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है जिसपर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लोग हॉलीवुड स्टार को बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि अभी इस खबर की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट कपल की ओर से नहीं की गई है. अभी ये भी नहीं बताया गया है कि आखिर कपल पैरेंट्स कब बने और उन्हें बेची हुई है या बेटा.

फैन पेज द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर उन्हें बधाई देते हुए एक फैन ने लिखा- वेलकम टू फादरहुड. एक दूसरे शख्स ने लिखा- पहली बार पिता बनने के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. एक अन्य हैरी पॉटर फैन ने लिखा- Awe, हैरी पॉटर, अब आप बड़े हो गए. इसके अलावा एक्टर के दुनियाभर के फैंस उन्हें इस खास मौके पर विश करते नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म द लॉस्ट सिटी में नजर आए थे. इसके अलावा वे वी डू नॉट फॉरगेट और मिस साराजेवो में नजर आएंगे.

कौन हैं डेनियल की वाइफ एनी डार्के

डेनियल रेडक्लिफ की वाइफ एनी डार्के की बात करें तो वे भी फिल्मों का हिस्सा रही हैं और एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. दोनों को रिलेशनशिप में रहे 10 साल का वक्त हो चुका है. एक्ट्रेस ने साल 2011 में फिल्म वी नीड टू टॉक अबाउट केविन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे किल योर डॉर्लिंग, द लॉन्गेस्ट वीक, लव एंड मर्सी, द क्विटर, हंटर एंड गेम, डोन्ट थिंक ट्वाइस और नाइट्स कम्स ऑन जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. पिछली बार उन्हें साल 2023 में ही फिल्म मोली एंड मैक्स इन द फ्यूचर में देखा गया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *