Bihar: जहानाबाद में लड़के की जबरन शादी की कोशिश, माता-पिता से मारपीट

Bihar: जहानाबाद में लड़के की जबरन शादी की कोशिश, माता-पिता से मारपीट

जहानाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवक पर उसके रिश्तेदार जबरन शादी के लिए दबाव बना रहे थे. युवक ने जब शादी से इनकार कर दिया दोस्ती मां के साथ मारपीट करने लगे. बताया जा रहा है कि बचाव के लिए पहुंचे उसके पिता के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. युवक के सिर पर भी ईंट से हमला कर घायल कर दिया. मामला जहानाबाद शहर के पचमहला मोहल्ले का है.

पीड़ित युवक इरशाद ने बताया कि उसके रिश्ते में एक लड़की है जो उससे शादी करने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर मैंने और मेरे परिवार ने इनकार कर दिया है. आज से बात को लेकर लड़की के दो भाई और पिता ने मेरी मां के साथ मारपीट कर दी. घायल युवक इरशाद को स्थानीय लोगों ने जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक के माता और पिता को मामूली चोट है, जबकि युवक के सिर पर आठ टांके लगे हैं.

मारपीट के बाद घटना की सूचना जहानाबाद टाउन थाने की पुलिस को दी गई. टाउन थाने के इंचार्ज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन सच्चाई क्या है इसका पता लगाने के लिए पुलिस की टीम घटनास्थल पर तफ्तीश कर रही है. घटना को लेकर दूसरे पक्ष का बयान नहीं आया है, ऐसे में पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा की सच्चाई क्या है? लेकिन घटना ने लोगों को चर्चा का विषय जरूर दे दिया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *