ये देश बहुसंख्यकों के ही तरीके से चलेगा , अल्पसंख्यकों को यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की दो टूक

ये देश बहुसंख्यकों के ही तरीके से चलेगा , अल्पसंख्यकों को यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की दो टूक

हरदोई नगरपालिका के अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी मधुर मिश्रा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आयोजित किये गए प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अल्पसंख्यकों को अपने निशाने पर लिया साफ कह दिया कि ये देश बहुसंख्यकों के तरीके से ही चलेगा । इससे पहले मंत्री नितिन अग्रवाल के पिता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भी कह चुके हैं कि देश मे कोई ऐसा मुसलमान नही है जो पहले हिंदू ना रहा हो इसीलिए मुस्लिमो को धारा के विपरीत नही चलना चाहिए ।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने भरे मंच से कहा कि मैं तो अल्पसंख्यकों से कहना चाहता हूं विकास की धारा से आप खुद अपने आप को अलग करना चाहते हो अगर हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैं आप लोगों के साथ,अगर हर योजना में हम आप को जोड़ने का काम कर रहे हैं और बार-बार केवल आप भारतीय जनता पार्टी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उस पार्टी का नेतृत्व मोदी जी और योगी जी कर रहे हैं, तो फिर आप विकास की धारा से खुद कट जाओगे खुद विकास की धारा से अलग हो जाओगे अगर आप हमारे साथ नहीं चलोगे,मैं आज आपसे उन लोगों से फिर कहना चाहता हूं यह देश सबका है, इस देश में सबका सम्मान है लेकिन यह देश अगर चलेगा तो बहुसंख्यकों के तरीके से चलेगा बहुसंख्यको की नीतियों से चलेगा यह मैं आज आपको बताना चाहता हूं।



Leave a Reply

Required fields are marked *