New Delhi: गलवान घटना पर फिल्म का एलान, भारतीय सेना के शौर्य की कहानी बड़े परदे पर दिखेगी

New Delhi: गलवान घटना पर फिल्म का एलान, भारतीय सेना के शौर्य की कहानी बड़े परदे पर दिखेगी

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर हमेशा तना-तनी की स्थिति कायम रहती है. पिछले 5 दशक से ज्यादा समय से भारत और चीन के बीच यहां सीमा को लेकर विवाद है. साल 2020 में हुए गलवान संघर्ष में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी. जिसने दोनों देशों की राजनीति में भू-चाल ला दिया था. अब इस घटना पर डायरेक्टर अपूर्व लखिया फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसमें भारतीय सेना की वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

डायरेक्टर अपूर्व लखिया इससे पहले एक अजनबी और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब अपूर्व लखिया ने बड़े पर्दे पर भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी को दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है.

इस फिल्म की कहानी गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प पर लिखी किताब ‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3’ से ली जाएगी. इस किताब में साल 2020 में गलवान क्षेत्र में हुई हिंसा के बारे में लिखा गया है. इस किताब को पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है. किताब में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बारे में लिखा गया है.

बात करें इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले की तो इसे सुरेश नायर और चिंतन गांधी मिलकर लिखेंगे. वहीं फिल्म के डायलॉग की जिम्मेदारी चिंतन शाह को दी गई है. हालांकि अभी फिल्म की स्टारकास्ट और लीड रोल को लेकर किसी का नाम सामने नहीं आया है.

इससे पहले एक्टर अजय देवगन भी गलवान घाटी संघर्ष पर फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले इंडियन सर्जिकल स्ट्राईक पर कई फिल्में बन चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान के युद्ध की कहानी को कई बार पर्दे पर दिखाया जा चुका है


 aaihr2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *