New Delhi: विंदु दारा सिंह से शादी के 6 साल बाद हो गया था तलाक, अब किस हाल में हैं तब्बू की बहन फराह नाज़?

New Delhi: विंदु दारा सिंह से शादी के 6 साल बाद हो गया था तलाक, अब किस हाल में हैं तब्बू की बहन फराह नाज़?

Farah Naaz: तब्बू की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज ने अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. करियर के पीक पर फराह ने दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह के साथ शादी कर ली. जिसके बाद वो बॉलीवुड से गायब हो गईं. चलिए जानते हैं अब किस हाल में हैं एक्ट्रेस?

ऐसा कहा जाता है कि फराह नाज जितनी पॉपुलर थीं उतनी ही विवादित भी थीं. उन्हें 80 के दशक की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल अभिनेत्री में गिना जाता था. उन्होंने अपने करियर के पीक पर विंदु दारा से शादी तो कर ली लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिका. शादी के 6 सालों के बाद ही दोनों अलग हो गए.

साल 2003 में फराह ने रचाई दूसरी शादी

विंदु से शादी के बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. जिसका नाम फ़तेह रंधावा है. लेकिन, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी रचाई. साल 2003 में अभिनेता सुमित सहगल के साथ फराह ने शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहद अग्रेसिव नेचर की फराह अब ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर हैं. इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं और अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं.

पामेला चोपड़ा से भी हो चुकी थी अनबन

कहा ये भी जाता है कि हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाली यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा से भी फराह की अनबन थी. साल 1985 में रिलीज हुई यश कैंप की फिल्म फासले से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली फराह नाज ने अपने करियर में कई हिट्स दिए. इन फिल्मों में नसीब अपना अपना, इमानदार, यतीम, काला बाजार, हलचल जैसी तमाम नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *