CSK के तूफान में उड़ी KKR, सबसे बड़ा स्कोर, मैच में लगे 30 छक्के

CSK के तूफान में उड़ी KKR, सबसे बड़ा स्कोर, मैच में लगे 30 छक्के

आईपीएल 2023 में रविवार को ईडन गार्डन में रनों का तूफान आया. चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश हुई कि गिनना मुश्किल हो जाए. रनों का तूफान ऐसा कि 186 रन बनाने के बावजूद रिजल्ट यह कि टीम 49 रन से हार गई. जी हां, यह रोमांचक मुकाबला हुआ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही सीएसके की टीम यह मुकाबला जीतकर आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला ईडन गार्डेन स्टेडियम में हुआ. कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला उलटा पड़ गया. एमएस धोनी की टीम सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इससे पहले आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर (214 रन) सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था. उसने यह स्कोर केकेआर के खिलाफ ही बनाया था. 

टेस्ट बैटर बताकर भारतीय वनडे और टी20 टीम से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे ने मैच की सबसे बड़ी और तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने 29 गेंद पर 71 रन बनाए. रहाणे का स्ट्राइक रेट 244.82 रहा. यह आईपीएल 2023 में खेली गई 70 रन से बड़ी पारियों में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट भी है. अजिंक्य रहाणे ने 5 छक्के और 6 चौके जमाए.

चेन्नई की ओर से अजिंक्य रहाणे के अलावा डेवोन कॉनवे (56) शिवम दुबे (50) ने अर्धशतक जमाए. ऋतुराज गायकवाड़ (35) और रवींद्र जडेजा (18) ने भी अच्छे हाथ दिखाए. सीएसके के 235 रन आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 18 छक्के और 14 चौके जमाए. यानी चेन्नई सुपर किंग्स के 235 में से 164 रन सिर्फ बाउंड्रीज से आए.

विशाल स्कोर का जवाब देने उतरे केकेआर की शुरुआत खराब रही. उसके ओपनर एन. जगदीशन एक रन बनाकर आउट हुए. जगदीशन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे सुनील नरेन तो खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान नीतीश राणा 27 और इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर 20 रन बनाकर आउट हुए.

70 रन पर 4 विकेट गंवाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मध्यक्रम में जेसन राय ने 26 गेंद पर 61 औैर रिंकू सिंह ने 33 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. लेकिन इन दोनों के क्रीज पर आने तक शायद देर हो गई थी. जेसन-रिंकू की जोड़ी जब साथ आई तब केकेआर को जीत के लिए करीब 13 रन प्रति ओवर बनाने थे. जेसन और रिंकू की तमाम कोशिशों के बावजूद केकेआर 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी

चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के बाद उसके आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे अधिक 10 अंक हो गए हैं. सीएसके लीग में 5 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम लगातार 4 मैच हार गई है. वह 7 मैचों में 2 जीतकर पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से यह मैच 49 रन से जीता. यह इस सीजन की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है.


 6zzcex
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *