New Delhi: टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब हर चौथी गेंद पर जड़ रहा चौके-छक्के, IPL 2023 में खूंखार बैटर की वापसी

New Delhi: टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब हर चौथी गेंद पर जड़ रहा चौके-छक्के, IPL 2023 में खूंखार बैटर की वापसी

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर है. एमएस धोनी की टीम से खेल रहे पुराने दिग्गज खिलाड़ी ने फिर से फॉर्म हासिल कर लिया है और वह टी20 लीग के 16वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है.

आईपीएल 2023 ने कई पुराने दिग्गजों को फिर से वापसी का मौका दे दिया है. इनमें से एक हैं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे. वे खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे 34 साल के बैटर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को 245 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. रहाणे ने 29 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. 6 चौका और 5 छक्का लगाया. मौजूदा सीजन में उनका स्ट्राइक रेट टी20 लीग के 16 सीजन का सबसे बेस्ट है. 

मैच की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 235 रन बनाए. यह टी20 लीग के 16वें सीजन का किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. अजिंक्य रहाणे के अलावा डेवॉन कॉनवे ने 56 तो शिवम दुबे ने 50 रन बनाए. जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट पर 186 रन तक ही पहुंच सकी. रिंकू सिंह ने 33 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए, लेकिन यह टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ

जीत के साथ एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अब तक खेले 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 105 गेंद का सामना किया है और 29 बाउंड्री लगाई है. इसमें 18 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. यानी वे हर चौथी गेंद पर बाउंड्री बटोर रहे हैं. उन्होंने 199 के स्ट्राइक रेट से 209 रन भी बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे 2008 से आईपीएल में उतर रहे हैं, लेकिन बतौर स्ट्राइक रेट यह उनका 16 साल का बेस्ट प्रदर्शन है. पिछले 3 सीजन में उन्हें अधिक मौके नहीं मिले थे. 2022 में उन्होंने 7 मैच में 133, 2021 में 2 मैच में 8 तो 2020 में 9 मैच में 113 रन बनाए थे. वे ओवरऑल आईपीएल के 163 मैच में अब तक 32 की औसत से 4283 रन बनाए हैं. 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है.

केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनका बेस्ट प्रदर्शन अभी आना बाकी है. रहाणे आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करके बाद एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में हैं. 28 मई को आईपीएल खत्म हो रहा है. इसके बाद 7 जून से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. ऐसे में रहाणे को मौका मिल सकता है

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 82 टेस्ट की 140 पारियों में 39 की औसत से 4931 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है. इसमें 188 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है. वे विदेशी पिचों पर अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल इंग्लैंड में होना है. 


 ups76j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *