New Delhi: टीम इंडिया से जो हुए दरकिनार, आईपीएल के जरिए ठोकी ताल, कोई बल्ला तो कोई गेंद से मचा रहा धमाल

New Delhi: टीम इंडिया से जो हुए दरकिनार, आईपीएल के जरिए ठोकी ताल, कोई बल्ला तो कोई गेंद से मचा रहा धमाल

आईपीएल के 16वें सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो नेशनल टीम से बाहर हैं लेकिन इस टी20 लीग में बल्ले और गेंद से धमाल मचा रहे हैं. भारत के अनुभवी बैटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) , तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और विकेटकीपर रिधिमान साहा (Wriddhiman Saha) उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दरकिनार कर दिए गए हैं. लेकिन ये सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अनुभवी बैटर अजिंक्य रहाणे पिछले 15 महीने से टीम इंडिया से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. तब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, नतीजतन उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया.

अजिंक्य रहाणे इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं. टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद पिछला आईपीएल उनका अच्छा नहीं रहा था. लेकिन आईपीएल 2023 में रहणे शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं. रहाणे ने इस सीजन अभी तक खेले 4 मैचों की 4 पारियों में 181.57 के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे का बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है.

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से इशांत टीम इंडिया से बाहर हैं. दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने हाल में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन वह फीके रहे. इशांत ने हाल में 717 दिन बाद आईपीएल में वापसी की थी. उन्होंने अपनी वापसी को यादगार बना दिया

इशांत शर्मा पिछले आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. दिल्ली को पहली जीत दिलाने में इशांत शर्मा का अहम रोल रहा. उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं. इशांत इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे

अनुभवी विकेटकीपर रिधिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार दिसंबर 2021 में खेला था. इसके बाद से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिधिमान साहा को इशारा कर दिया था कि अब चयनकर्ता भविष्य की ओर देख रहे हैं. इसके बाद साहा ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना ली. 

रिधिमान साहा इस समय गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं. वह मौजूदा आईपीएल में 6 पारियों में 133 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 141.48 रहा है. विकेट के पीछे वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. साहा के लिए पिछला आईपीएल सीजन भी अच्छा रहा था. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 317 रन जुटाए थे


 mup0v0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *