New Delhi: गर्मियों में आधे से भी कम आएगा बिजली बिल, इन तीन डिवाइस को फटाफट करें घर से आउट

New Delhi: गर्मियों में आधे से भी कम आएगा बिजली बिल, इन तीन डिवाइस को फटाफट करें घर से आउट

Save Electric Bill In Summer: गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में बिजली बिल बढ़ने की चिंता भी सताने लगी है. घर में ऐसी, कूलर और फैन के हमेशा चलते रहने से बिजली बिल रॉकेट की तरह ऊपर जाने लगता है. कई घरों में तो गर्मियों में बिजली का बिल दोगुना से भी ज्यादा आने लगता है.

हालांकि, अगर हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो आसानी से ऐसे मौसम में भी बिजली की खपत (Electricity Consumption) को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ दिनों के लिए ज्यादा बिजली खाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल बंद करना होगा. आइये जानते हैं कैसे…

किचन की इलेक्ट्रिक चिमनी

बिजली से चलने वाली किचन चिमनी (Kitchen Chimney) काफी बिजली की खपत करती है. यह अकेले एक ऐसी के बराबर की बिजली खाती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप गर्मियों के दिनों में किचन चिमनी का इस्तेमाल बंद कर दें या फिर इसका इस्तेमाल कम करें. आप चिमनी के जगह एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चिमनी के मुकाबले बेहद कम बिजली की खपत करता है.

वाॅटर गीजर

गर्मियों में Geyser की जरूरत ही नहीं पड़ती. लेकिन अगर आप सुबह गुनगुने पानी से नहाना पसंद करते हैं और गीजर चलाने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं, तो ऐसे में Geyser बिजली के बिल को भारी बना सकता है. बेहतर होगा कि आप कुछ दिनों के लिए गीजर का इस्तेमाल करने से बचें.

नॉन-इन्वर्टर ऐसी

गर्मी के दिनों में ऐसी तो घरों की सबसे बड़ी जरूरत होती है. लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उनके घर में लगा पुराना नॉन-इन्वर्टर ऐसी (Non-Inverter AC) 8-10 प्रतिशत ज्यादा बिजली की खपत करता है. अगर आप नए ऐसी में खर्च नहीं करना चाहते तो बेहतर होगा कि आप नॉन-इन्वर्टर ऐसी का संभलकर इस्तेमाल करें. जरूरत न होने पर ऐसी को बंद रखें और कमरे के इंसुलेशन को अच्छा रखें ताकि कम समय में कमरा ठंडा हो सके.


 sip6u0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *