सिद्धारमैया ने किया ऐलान, CM बना तो कर्नाटक के लोगों से कहूंगा नहीं खरीदें अमूल का दूध

सिद्धारमैया ने किया ऐलान, CM बना तो कर्नाटक के लोगों से कहूंगा नहीं खरीदें अमूल का दूध

गुजरात स्थित डेयरी सहकारी अमूल और कर्नाटक स्थित नंदिनी के बीच संभावित विलय से इनकार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री बने, तो वह कर्नाटक के लोगों से कहेंगे कि वे अमूल का दूध न खरीदें। अमूल को अपने वर्तमान उपभोक्ता आधार पर टिके रहना चाहिए। कर्नाटक में घुसकर वह स्थानीय किसानों के साथ अन्याय करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए हम अमूल की एंट्री का विरोध करेंगे। अगर मैं सीएम बन जाता हूं, तो मैं लोगों से अमूल दूध नहीं खरीदने के लिए कहूंगा।

कर्नाटक के पूर्व सीएम ने शनिवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोलेत हुए कहा कि विपक्ष का रुख बाज़ार-विरोधी नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कृत्रिम मांग पैदा करना अच्छा नहीं है। गुणवत्ता के लिहाज से नंदिनी अमूल जितनी अच्छी है, इसलिए अमूल को नंदिनी के कारोबार में दखल नहीं देना चाहिए। गुजरात स्थित डेयरी सहकारी अमूल की 5 अप्रैल को कर्नाटक के बाजार में दूध और दही की आपूर्ति करने की घोषणा ने विपक्ष को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधने का एक और मौका दे दिया है, ठीक वैसे ही जैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के महीनों बाद आया था कि दो डेयरी क्षेत्र के लिए ब्रांडों का सहयोग से चमत्कार हो सकता है। 

विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपनी बंदूकें तान दी हैं, जब विधानसभा चुनाव सिर्फ एक महीने दूर हैं, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) से 21,000 करोड़ रुपये के ब्रांड नंदिनी की आशंका व्यक्त करते हुए। ), गुजरात स्थित अमूल के साथ विलय किया जा सकता है। राज्य की जनता का नंदिनी से भावनात्मक जुड़ाव है


 jg4in5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *