Apple Store का किराया जानकर चकरा जाएगा सर, हर साल 15% बढ़ेगा रेंट, रेवेन्यू भी करना होगा शेयर

Apple Store का किराया जानकर चकरा जाएगा सर, हर साल 15% बढ़ेगा रेंट, रेवेन्यू भी करना होगा शेयर

Apple Store Rent: ऐपल ने आखिरकार भारत में अपना आधिकारिक रिटेल स्टोर खोल लिया है. कंपनी भारत में कई सालों से ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स माध्यम से अपने स्मार्टफोन्स बेच रही है. हालांकि अब भारत में लोग कंपनी की आधिकारिक स्टोर से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे.

कंपनी ने 18 अप्रैल को मुंबई में BKC अपना पहला ऑफिसियल रिटेल स्टोर खोला था. वहीं कंपनी ने 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया

कंपनी का मुंबई स्टोर BKC यानी बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित है. यह स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है जो 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है

दिल्ली में खोला गया स्टोर मुंबई की तुलना में काफी छोटा है. ये स्टोर लगभग 8,400 स्क्वायर फीट में है. हालांकि, दोनों के किराए को देखें तो ज्यादा अंतर नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के ऐपल स्टोर का किराया लगभग 42 लाख रुपये है. वहीं दिल्ली के स्टोर के लिए कंपनी 40 लाख रुपये हर महीने भर रही है

कंपनी के द्वारा साझा किए गए रेंट एग्रीमेंट में इसका खुलासा हुआ है. ये एग्रीमेंट Select Infra और Apple India के बीच 10 साल के लिए हुआ है. ऐपल के पास लीज को अगले 5 साल के लिए रिन्यू करने का ऑप्शन भी होगा. इस एग्रीमेंट को 18 जुलाई 2022 को साइन किया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई स्टोर का किराया हर तीन साल पर 15 परसेंट की दर से बढ़ेगा. इसके साथ ही कंपनी को एग्रीमेंट के अनुसार रेवेन्यू भी शेयर करना होगा.

ऐपल को शुरुआती 36 महीनों के रेवेन्यू का 2 परसेंट शेयर करना होगा. इसके बाद कंपनी 2.5 परसेंट के हिसाब से रेवेन्यू शेयर करेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *