UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस ने अमेठी में गौरीगंज नगर पालिका से अरुण मिश्रा को दिया टिकट

UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस ने अमेठी में गौरीगंज नगर पालिका से अरुण मिश्रा को दिया टिकट

अमेठी में नगर निकाय चुनाव की गहमा गहमी के बीच अब कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खेलने शुरू कर दिए हैं.आज लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस ने गौरीगंज नगर पालिका से अपना पहला प्रत्याशी उतार कर विपक्षी पार्टियों के बीच में चर्चा शुरू करवा दी है.कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा गौरीगंज नगर पालिका से अरुण मिश्रा को टिकट देकर ब्राह्मण कार्ड खेलने का प्रयास किया है.कांग्रेस द्वारा अरुण मिश्रा को टिकट दिये जाने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय देखा जा रहा है, लेकिन भाजपा ने अभी तक इस नगर पालिका पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.

कांग्रेस पार्टी द्वारा गौरीगंज नगर पालिका से प्रत्याशी उतारने के बाद इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो गया है.इस सीट से सामाजवादी पार्टी सामान्य सीट होंने के बाद भी तारा देवी सरोज को प्रत्याशी घोषित कर दलित कार्ड खेलने का भरसक प्रयास कर रही है.

लेकिन भाजपा द्वारा प्रत्याशी का नाम समाने ना आने पर अभी तक चुनावी समीकरण बनाता नही नजर आ रहा है.इस सीट पर राकेश प्रताप सिंह द्वारा सामान्य सीट पर अपने परिवार के लोगो को चुनाव ना लड़ाना कुछ अलग ही इसारा कर रहा है.

कांग्रेस के ब्राह्मण कार्ड से विपक्ष में खलबली

कांग्रेस पार्टी द्वारा गौरीगंज नगर पालिका चुनाव ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित होने के बाद विपक्षियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.क्योंकि गौरीगंज ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है और ब्राह्मणों द्वारा ही जीत हार की भूमिका तय होती है.ये बात अलग है कि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मिश्रा कितना ब्राह्मण वाद के जरिये चुंनाव को भुना पायेगे.लेकिन जब तक भाजपा अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं खड़ा करती है तब तक कुछ कहना आसान नहीं होगा.

चुनावी पंडित हो रहे हैं फेल

चुनावी जानकार ये देखकर हैरान है कि सामान्य सीट पर अपने परिवार से मैदान में ना उतारना कुछ अलग ही संकेत दे रहे हैं.लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि गौरीगंज से सामाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और अपने घर से ही प्रत्याशी घोषित करवाते हैंं. लेकिन इस चुनाव में मामूली दखल आनंदजी ही दिख रही है तारा सरोज के समर्थन में दिख रहे हैंं. लोग कयास लगा रहे हैं कि किसी दबाव के कारण इस बार अपने घर से प्रत्याशी नहीं लड़ा रहे हैं.अगर इस चुनाव में राकेश प्रताप सिंह के परिवार से दावेदारी की जाती तो चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिलता.

चुनाव में ये समस्याएं बनेंगी मुदद्दा

नगर पालिका गौरीगंज में साफ सफाई के साथ रेहड़ी पटरी दुकानदारों की दुकान लगाने की सामास्या और सब्जी मंडी के लिये आरक्षित जगह मुद्दा बनेगा. इसके साथ युवाओं के लिये खेल मैदान स्टेडियम की कोई ब्यास्था गौरीगंज नगर पालिका में नही है.गौरीगंज शहर में लोगों के निःशुल्क शौचालय के साथ पानी की भी सामस्या बनेगी. जो प्रत्याशी इन मुद्दों पर बात करेगा इन समस्याओं पर सामाधान का रास्ता बनायेगा उसके लिये ये चुनाव आसान हो सकता है.


 7caghu
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *