UP: आजम के गढ़ स्वार और मिर्जापुर में BJP नहीं ठोकेगी ताल, सहयोगी पार्टी ने उपचुनाव में उतार दिए उम्मीदवार

UP: आजम के गढ़ स्वार और मिर्जापुर में BJP नहीं ठोकेगी ताल, सहयोगी पार्टी ने उपचुनाव में उतार दिए उम्मीदवार

कर्नाटक विधानसभा और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के बीच यूपी की दो सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. इस सीट पर जीत हार से भले ही फर्क न पड़े, लेकिन जीतने-हारने वाली पार्टी को जरूर बल मिलेगा. हालांकि चुनावी मशीन कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी इन दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. बल्कि बीजेपी की सहयोगी अपना दल इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. ये दो सीटें हैं मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार.

अपना दल ने इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने छानबे सीट पर रिंकी कोल को टिकट दिया है. रिंकी कोल पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी हैं. राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली होने वाली सीट पर अब उनकी पत्नी ताल ठोक रही हैं. वहीं दूसरी सीट है रामपुर की स्वार. ये सीट समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है.

रामपुर को आजम खान का गढ़ कहा जाता है, लेकिन पिछले चुनावों में ये गढ़ ढहता हुआ दिखाई दिया है. अपना दल ने इस सीट पर शफीक अहमद को टिकट दिया है. शफीक रामपुर में पार्टी के जिला महासचिव हैं. एक तरफ विरोधी दल स्वार का रण लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान अभी तक इस सीट पर नहीं हुआ है.

2022 विधानसभा चुनाव में ये दोनों ही सीटें बीजेपी के खाते में नहीं गईं थीं. एक पर अपना दल तो दूसरी पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई थी. अपना दल, बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में छानबे सीट पर अपना कब्जा कायम रखा तो स्वार में वो दूसरे नंबर की पार्टी रही. ऐसे में दोनों सीटों पर बीजेपी द्वारा अपना दल को मौका दिए जाने की चर्चा पहले से ही हो रही थी. अब चुनाव के करीब आते-आते इन बातों पर मुहर लगते दिखाई दे रही है.

स्वार और छानबे सीट पर अगले महीने 10 मई को उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. वोटों की गिनती कर्नाटक विधानसभा के साथ ही यानी 13 मई को की जाएगी.


 j89d6g
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *