UP Nikay Chunav 2023: फर्जी आधार कार्ड के सहारे 154 लोग बन गए मतदाता, SDM ने दिए FIR के आदेश

UP Nikay Chunav 2023: फर्जी आधार कार्ड के सहारे 154 लोग बन गए मतदाता, SDM ने दिए FIR के आदेश

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद मझोला थाना इलाके के धिमरी वार्ड में 154 नए आधार कार्ड बनवाकर वोटर आईडी बनवाने का प्रयास किया जा रहा था. निकाय चुनाव के दृष्टिगत संभावित प्रत्याशी के द्वारा षड्यंत्र रचा गया था. जिसमें अपने पक्ष में वोट करवाने के लिए भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनका आधार कार्ड लेकर उसमें छेड़छाड़ की गई. जिसमें 154 आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अन्य और भी लोगों से पूछताछ और जांच की जा रही है. निकाय चुनाव में फर्जीवाड़ा करते हुए जीत हासिल करने को लेकर यह पूरी प्लानिंग की गई थी.

जिसकी शिकायत प्रशासन के संज्ञान में आई थी, फौरन ही पूरे प्रकरण में जांच एसडीएम सदर परमानंद सिंह के द्वारा की गई थी. जांच में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की पुष्टि हो जाने के बाद फौरन ही 154 आधार कार्ड को इकठ्ठा करते हुए साक्ष्य जुटाकर फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं. मझोला थाने में पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

फर्जी आधार कार्ड के आधार पर बनाए गए वोट

इस मामले में एसडीएम ने बताया कि जैसे की आप सभी को पता है नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं, 11 मार्च से 17 मार्च के बीच जो एक विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें 1 जनवरी 2023 जो बच्चे 18 साल के हो गए हैं और जो छूटे हुए लोग थे. उनका नाम जुड़वाने के लिए अभियान चलाया गया था. उसी प्रकरण में लाल नगर धीमरी वार्ड में बड़ी मात्रा में 7 दिनों के दौरान वोट पड़े हैं, जिसको लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी. कुछ ऐसे वोट क्षेत्र में बढ़ा दिए गए हैं जो फर्जी आधार कार्ड से बनाए गए हैं.

एसडीएम ने कहा कि पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की गई. जिसमें 7 दिनों के भीतर जांच की गई है. अंतिम जांच के बाद बात सामने आई है जिसमें संभावित प्रत्याशी के साथ कुछ अन्य लोगों के द्वारा एक षड्यंत्र रचकर लोगों के ओरिजिनल आधार कार्ड मांगे गए, जिससे उन लोगों के वोट नगर निगम में बनाएंगे, जिसके बाद 154 लोगों के द्वारा अपने आधार कार्ड दे दिए गए. षड्यंत्र के द्वारा ओरिजिनल आधार कार्ड को एडिट करके फर्जी तरीके से नया आधाक कार्ड बना दिया गया ताकि वो पूरी तरह से असली आधार कार्ड बीएलओ को लगे. उसके लिए आधार कार्ड के अंदर बारकोड भी क्रिएट करवा कर लगवा दिया गया था.

UIDAI की वेबसाइट पर चेक करने पर खुला सारा राज

जब इस पूरे प्रकरण में जांच की गई, तो फर्जी आधार कार्ड पूरी तरीके से असली लग रहे थे, लेकिन जब UIDAI की वेबसाइट पर चेक किया गया तो तमाम 154 आधार कार्ड फर्जी निकले हैं. इन फर्जी आधार कार्ड बनाना वालों के द्वारा इतनी ही सोची-समझी प्लानिंग से षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन प्रशासन की टीम के द्वारा पूरे प्रकरण में मामले में जांच करते हुए फर्जी 154 आधार कार्ड पाए गए हैं जिस पर एफआईआर करने को लेकर मझोला थाने में शिकायत भिजवा दी गई है. आरोपियों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.


 nkj5i5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *