Rajnath Singh भी Corona की चपेट में आए, होम क्वारंटाइन हुए

Rajnath Singh भी Corona की चपेट में आए, होम क्वारंटाइन हुए

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई। पिछले करीब आठ महीने सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना का असर राजनेताओं पर भी देखने को मिल रहा है। देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन कोविड पॉजिटिव के बाद वो इसमें शामिल नहीं हुए। राजनाथ सिंह फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। कोरोना वायरस का प्रभाव देश में एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। लगभग 8 महीनों में सबसे अधिक मामले देश में देखने को मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है। देश में अभी 65,286 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है।


 ek5ggj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *