नेपोटिज्म पर प्रियंका चोपड़ा फिर बोलीं- कोई कैंप बॉलीवुड पर राज नहीं कर सकता, मेरिट के आधार पर हो कास्टिंग

नेपोटिज्म पर प्रियंका चोपड़ा फिर बोलीं- कोई कैंप बॉलीवुड पर राज नहीं कर सकता, मेरिट के आधार पर हो कास्टिंग

Priyanka Chopra Citadel Web Series: ग्लोबल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों बॉलीवुड में भेदभाव और डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर अपनी आप बीती सुनाई थी. चोपड़ा जोनास के इस बयान ने उस वक्त खलबली मचा दी थी, जब उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में होने वाली गंदी पॉलिटिक्स के चलते उन्हें हॉलीवुड में करियर बनाने पर मजबूर कर दिया गया था. अब एक नए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने फिर से वही बात कही है. प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में लोगों का चुनाव मेरिट के आधार पर होना चाहिए न कि पॉलिटिक्स के बेस पर. कोई कैंप बॉलीवुड और फिल्मों पर राज नहीं कर सकता.

प्रियंका ने कहा कि पिछले 5-10 सालों में फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं. इंडस्ट्री में बाहर से काफी टैलेंटेड लोग आ रहे हैं. हालांकि ये उस वक्त नहीं था जब उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. प्रियंका ने कहा कि वर्कप्लेस और अवसर को लेकर बातचीत होनी चाहिए. फिल्मों में कास्टिंग योग्यता के आधार पर होनी चाहिए न कि पॉलिटिक्स के आधार पर. कोई भी कैप बॉलीवुड या कास्टिंग को लेकर रूल नहीं कर सकता.

प्रियंका ने ये भी कहा कि फिल्मों में कास्टिंग इस आधार पर भी होनी चाहिए कि आपकी ऑडियंस क्या देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से आए नए चेहरों को देखना चाहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आए कुछ बदलाव को लेकर प्रियंका अपनी जनरेशन के एक्टर्स को इसका क्रेडिट देती हैं, जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रुसो ब्रदर्स ने करीब 5 साल पहले इस सीरीज को बनाने के लिए प्रियंका से संपर्क किया था. सीरीज को कोविड के दौरान भी शूट किया गया था. सिटाडेल का प्रीमियर 28 अप्रैल को किया जाएगा. सिटाडेल को 6 एपिसोड में तैयार किया गया है. 28 अप्रैल को पहले 2 एपिसोड्स स्ट्रीम होंगे इसके बाद 26 मई से 4 एपिसोड हर हफ्ते के हिसाब से रिलीज होंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *