खेल हमेशा जीतता है RCB के ट्वीट से गुस्‍साए फैंस ने पूछा- टीम कब जीतेगी?

खेल हमेशा जीतता है RCB के ट्वीट से गुस्‍साए फैंस ने पूछा- टीम कब जीतेगी?

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (RCB)को अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, सोमवार के मैच में चेन्‍न्‍ई सुपरकिंग्‍स ने फाफ डुप्‍लेसी (Faf du Plessis)की टीम को 8 रन से हरा दिया.मौजूदा आईपीएल सीजन में पांच मैचों में आरसीबी की यह तीसरी हार रही और टीम अंकतालिका में 7वें स्‍थान पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट में आरसीबी की बात करें तो इसके प्रदर्शन में स्थिरता का अभाव रहा है और बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही क्षेत्रों में टीम एक साथ ‘क्लिक’ नहीं कर पा रही. दूसरी ओर, फैंस का गुस्‍सा इस बात को लेकर है कि फाफ डुप्‍लेसी, विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मोहम्‍मद सिराज और वानिंदु हसरंगा जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स की मौजूदगी के बावजूद टीम के खाते में एक के बाद एक हार आ रही हैं.

फैंस का यह गुस्‍सा उस समय देखने को मिला जब सीएसके से मिली हार के बाद आरसीबी की ओर से ट्वीट किया गया-खेल भावना…अंत में, खेल हमेशा जीतता है (Spirit of the game, In the end, the sport always wins!).इसमें मैच के बाद दोनों टीमों के प्‍लेयर्स के आपस में मिलते और बात करते हुए भी फोटो भी पोस्‍ट किए गए थे. बेशक यह ट्वीट अच्‍छी भावना से किया गया था लेकिन फैंस ने आरसीबी के खिलाफ तल्‍ख कमेंट्स की बौछार कर दी.

आरसीबी के ट्वीट पर गुस्‍सा जताते हुए एक प्रशंसक ने लिखा-हां, सोशल मीडिया मार्केटिंग कर लो सब.खेल हमेशा जीतता है, आरसीबी कब जीतेगी? एक अन्‍य ने लिखा-क्‍या हम जीत भी पाएंगे? एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि आक्रामक अंदाज आपको एक निश्चित दूरी तरह ले जा सकता है लेकिन जीत के लिए रणनी‍ति, नवाचार (इनोवेशन) और एक्‍शन प्‍लान की जरूरत होती है.शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल की प्‍लेइंग इलेवन में मौजूदगी पर भी सवाल उठाए गए.एक फैन ने ट्वीट किया-खेल हमेशा जीतता है क्‍यों‍कि आरसीबी कभी नहीं जीतती.

मैक्‍सवेल, डुप्‍लेसी के आउट होते ही आरसीबी ने हार मानी

सोमवार के मैच में आरसीबी को निर्णायक क्षणों में बल्‍लेबाजों की नाकामी के कारण यह हार मिली. CSK के 226 रन के स्‍कोर के जवाब में विराट कोहली और महिपाल लोमोर के विकेट 15 के स्‍कोर पर गंवाने के बावजूद आरसीबी लक्ष्‍य का बेहतरीन अंदाज में पीछा कर रही थी. कप्‍तान डुप्‍लेसी और मैक्‍सवेल की तूफानी बल्‍लेबाजी के कारण 12 ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट पर 141 रन था और जीत के लिए आठ ओवर में 86 रन की ही दरकार थी.13वें ओवर में मैक्‍सवेल (36 गेंदों पर 76 रन) और 14वें ओवर में डुप्‍लेसी (36 गेंदों पर 62 रन)के आउट होते ही आरसीबी के अन्‍य बल्‍लेबाजों के हाथ-पैर फूल गए और 20 ओवर्स में टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी.


 2t6n9q
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *