34 साल के सुपरमैन ने पहले बल्‍ले से मचाया कोहराम, फ‍िर हवा में उड़ किया गजब कारनामा, आपने देखा क्‍या?

34 साल के सुपरमैन ने पहले बल्‍ले से मचाया कोहराम, फ‍िर हवा में उड़ किया गजब कारनामा, आपने देखा क्‍या?

नई दिल्‍ली: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 5 में 3 मैच जीतकर प्‍वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. सीएसके ने सोमवार को कांटे के मुकाबले में रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को 8 रन से हराया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे बैंगलोर के खिलाफ भी चमके. पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद रहाणे ने डेवोन कॉन्‍वे के साथ टीम को जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने 74 रन की साझेदारी कर चेन्‍नई के लिए बड़े स्‍कोर की बुनियाद रखी.

अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 185 के स्ट्राइक रेट 37 रन बनाए. इसमें 3 चौके और 2 छक्‍के शामिल थे. बैटिंग में हाथ दिखाने के बाद 34 साल के रहाणे ने फील्डिंग में भी गजब फुर्ती दिखाई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की. बाउंड्री पर खड़े अजिंक्य रहाणे ने सुपरमैन स्टाइल में जंप लगाते हुए खुद बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया.

छक्‍के की उम्‍मीद कर रहे मैक्‍सवेल हैरान रह गए और उन्‍हें सिर्फ एक रन ही मिल पाया. रहाणे ने अपनी टीम के लिए 5 रन बचा लिए. बता दें कि ग्‍लैन मैक्‍सवेल ने अपनी 76 रन की पारी में 8 छक्‍के जड़े थे. अजिंक्य रहाणे की जबदरस्‍त फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

195 के स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बैटिंग

आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने अब तक 3 मैच खेले हैं. इसमें उन्‍होंने 195 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं. रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 गगनचुंबी छक्‍के लगाए. इनमें एक छक्‍का तो इतना लंबा था कि गेंद स्‍टेडियम की छत पर पहुंच गई. पारी के पांचवें ओवर में विजयकुमार की गेंद पर लगाए गए इस छक्‍के की लंबाई 91 मीटर थी.


 xw4ysj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *