मरी हुई दादी को दोबारा जिंदा करना चाहता था पोता, AI का लिया सहारा, फिर कमाल के साथ हो गया बवाल

मरी हुई दादी को दोबारा जिंदा करना चाहता था पोता, AI का लिया सहारा, फिर कमाल के साथ हो गया बवाल

बीजिंग: दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग इसके उपयोग से कुछ हटकर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चीन के एक शख्स ने मरी हुई दादी को ‘दोबारा जिंदा’ करने की कोशिश की. इसके लिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लिया. इस कोशिश में शख्स कुछ हद तक कामयाब भी हो गया. दरअसल शंघाई में रहने वाले एक शख्स ने यह कमाल करने की कोशिश की.

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार शख्स के इस नए कमाल ने चीन में बवाल मचा दिया है. शख्स के इस नए कमाल ने चीन में तकनीक के क्षेत्र में चर्चाएं गर्म हो गई हैं. 24 वर्षीय वू नाम का शख्स और उसकी मृत दादी के AI संस्करण के बीच बातचीत का ऑडियो वाला एक वीडियो हाल के हफ्तों में वायरल हो गया, जब वू ने इसे ऑनलाइन पोस्ट किया.

इस वीडियो में वू कहता है, ‘दादी, मेरे पिताजी और मैं इस साल आपके साथ चंद्र नव वर्ष मनाने के लिए अपने गृहनगर वापस जाएंगे. मेरे पिताजी ने आपको पिछली बार फोन किया था. आपने उनसे क्या कहा?’ इस पर AI दादी ने जवाब दिया, ‘मैंने उससे कहा कि शराब मत पियो. अच्छे आदमी बनो और ताश मत खेलो.’

बातचीत के दौरान AI दादी बातों को ध्यान से सुन रही थीं. इसके साथ ही जब वह बोलती थीं तो उनका मुंह भी हिलता था. वू पेशे से एक विजुअल डिजाइनर हैं जिन्होंने दादी को दोबारा जिंदा करने का प्लान बनाया. कोरोना संक्रमण के दौरान वू की दादी की मौत हो गई थी. वू ने AI का उपयोग कर के दादी की मौजूदगी, आवाज, पर्सनैलिटी और यादों को संजोया. उन्होंने इसके लिए दादी की फोटो AI एप्लिकेशन में इंपोर्ट की और उनकी आवाज भी जोड़ी. इसके अलावा वू ने AI चैटबॉट चैटजीपीटी के साथ बात करने में भी काफी समय बिताया ताकि वह सीख सके कि AI को उसकी दादी की तरह व्यवहार करने के लिए कैसे तैयार किया जाए.


 nfw376
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *