IPL से भी बड़ी लीग कराने की तैयारी में यह देश, भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों से चर्चा

IPL से भी बड़ी लीग कराने की तैयारी में यह देश, भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों से चर्चा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल अभी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. बीसीसीआई 2008 से इसका आयोजन कर रहा है. इसके बाद से अधिकतर देश अपनी खुद की टी20 लीग करा रहे हैं. लीग से खिलाड़ियों को भी बड़ी कमाई हो रही है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के टॉप ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देता है. वहीं आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को ऑक्शन में 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्हें अधिकतम 17 मैच ही खेलने हैं. यानी एक मैच के उन्हें एक करोड़ से अधिक मिलेंगे. अब सऊदी अरब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग की तैयारी कर रहा है. इसके लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी चर्चा हुई है. आईसीसी इस कदम को खेल के विकास के लिए अहम मान रहा है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज की खबर के अनुसार, सऊदी अरब सरकार के प्रतिनिधियों ने टी20 लीग को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों के साथ बातचीत की है. कई देशों के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों, कोचों और खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें एक साल से अधिक समय से इस बारे में जानकारी थी. ऐसी भी चर्चा है कि टी20 लीग के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी अनुमति दी जा सकती है. अभी संन्यास से पहले कोई भारतीय विदेशी टी20 लीग में नहीं उतर सकता है. मालूम हो कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें दुनिया के कई देशों में अपनी टीमें पहले से उतार रही हैं.

क्रिकेट में निवेश करने के लिए उत्सुक

किसी भी टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मान्यता जरूरी होती है. आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि सऊदी अरब क्रिकेट में निवेश के लिए उत्सुक है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरे खेलों में भी अच्छा काम किया है. ऐसे में वे क्रिकेट में भी ऐसा कर सकते हैं. वे खेल में निवेश के लिए उत्सुक हैं और एशिया में क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते उनके पास बड़ा मौका भी है.

रोनाल्डो पहुंचे चुके हैं सऊदी अरब

सऊदी अरब ने 2030 तक भारत के लिए नंबर-1 पर्यटन स्थल बनने का लक्ष्य बनाया है. हालांकि अभी यहां क्रिकेट स्टेडियम की कमी है. सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल-सऊद ने अरब न्यूज से कहा, हमारा उद्देश्य सऊदी अरब को एक ग्लोबल क्रिकेट वेन्यू बनाना है. यहां पहले से फॉर्मूला-1 का आयोजन हो रहा है. इंग्लिश फुटबॉल क्लब न्यूकैसल में भी हिस्सेदारी खरीदी है. पिछले दिनों सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासेर ने दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा है. गोल्फ में भी बड़ा निवेश किया गया है. इससे साफ है कि सऊदी अरब खेल को बड़े बिजनेस के तौर पर देख रहा है.

अरामको ने आईसीसी और बीसीसीआई के बाद फरवरी में आईपीएल के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की. सऊदी अरब सरकार और बिजनेस के प्रतिनिधि इसे लेकर आईपीएल मालिकों और बीसीसीआई से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. लेकिन इससे आईपीएल पर भी फर्क पड़ सकता है. इसके अलावा लगातार बढ़ रही टी20 लीग के कारण खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से भी हट रहे हैं. आईपीएल 2023 की ही बात करें, तो न्यूजीलैंड के सभी बड़े खिलाड़ी टी20 लीग में खेल रहे हैं, जबकि कीवी टीम इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची हुई है.


 lj0zh2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *